Advertisement
26 March 2021

2 मई किसके लिए शुभ- योगी या ममता? तय होगी आगे की राजनीति

2 मई, 2021 देश की राजनीति के लिए बड़ा दिन है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए यह तारीख बेहद अहम है। दरअसल, आठ चरणों में हो रहे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव और चार चरणों में हो रहे उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के नतीजे इस दिन आएंगे। अब देखना होगा कि ये दिन किस राजनेता के लिए खुशखबरी लेकर आएगा। दरअसल, इस दिन तय हो जाएगा कि सूबे में ममता सरकार रहेगी या नहीं। जबकि यूपी में एक साल बाद विधानसभा चुनाव है ऐसे में यह पंचायत चुनाव के नतीजे सीएम योगी के लिए सेमीफाइनल की तरह है।


पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा। बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण, 1 अप्रैल को दूसरे चरण का, 6 अप्रैल को तीसरे चरण, 10 अप्रैल को चौथे चरण, 17 अप्रैल को पांचवे चरण की वोटिंग होगी। छठे चरण की वोटिंग 22 अप्रैल को, सातवें चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को और आखिरी यानी आठवें चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होगी। वहीं 2 मई को नतीजे आएंगे।

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल आखिरकार शुक्रवार को बज गया जब निर्वाचन आयोग ने चार चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश में चार चरणों में 15 अप्रैल,19 अप्रैल, 26 अप्रैल तथा 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे जबकि मतगणना दो मई को होगी। उन्होने बताया कि पहले चरण के लिये नामांकन तीन और चार अप्रैल को होगा जबकि दूसरे चरण के लिये सात और आठ अप्रैल,तीसरे चरण के लिये 13 और 15 अप्रैल एवं अंतिम चरण के लिये 17 और 18 अप्रैल को पर्चे दाखिल किये जायेंगे। सभी चार चरणों के लिये मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक संपन्न होगा।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, योगी आदित्यनाथ, ममता बनर्जी, टीएमसी, बीजेपी, यूपी पंचायत चुनाव, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव, Uttar Pradesh, West Bengal, Yogi Adityanath, Mamta Banerjee, TMC, BJP, UP Panchayat Elections, West Bengal Assembly Elections
OUTLOOK 26 March, 2021
Advertisement