भारत में अल्पसंख्यक हैं ‘सबसे भाग्यशाली लोग’: किरेन रीजीजू
केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में अल्पसंख्यक ‘सबसे भाग्यशाली लोग’ हैं, क्योंकि देश उनके लिए विशेष योजनाएं और कल्याण कार्यक्रम प्रदान करता है, जो दुनिया में कहीं और नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग यह झूठा विमर्श गढ़ रहे हैं कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। कुछ लोग यह संदेश फैलाते रहते हैं कि अल्पसंख्यक समुदायों के साथ भेदभाव होता है, लेकिन यह पूरी तरह से झूठ है।’’
संसदीय कार्य मंत्री ने लोगों से राज्य और केंद्र दोनों की सरकारों की कल्याणकारी पहलों को सराहना करने की अपील की।
उन्होंने कहा, ‘‘हम भाग्यशाली हैं कि हम भारतीय नागरिक हैं, इसलिए कृपया इसे याद रखें, अन्यथा हम सरकार के अच्छे कल्याणकारी कार्यों की सराहना नहीं कर पाएंगे, चाहे वे राज्य सरकार के हों या केंद्र सरकार के।’’
केरल का उदाहरण देते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि राज्य की 44 प्रतिशत आबादी ईसाई और मुस्लिम है, जो इसे देश के सर्वाधिक अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में से एक बनाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में स्वभाविक है कि अधिक योजनाएं राज्य में आयेंगी।’’
रीजीजू ने कहा, ‘‘यदि केरल सरकार को लगता है कि किसी परियोजना या कार्यक्रम पर केन्द्र सरकार विचार कर सकती है, तो हम निश्चित रूप से समय पर सहायता प्रदान करने के मामले में अतिरिक्त ध्यान देंगे।’’