Advertisement
01 September 2021

पीएम मोदी ने गैस, डीज़ल, पेट्रोल से कमाए 23 लाख करोड़ रुपये- राहुल गांधी, कहा- देश की जनता का हो रहा 'डीमोनेटाइजेशन'

Suresh K Pandey/ Outlook

देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने केंद्र से कहा कि सरकार ने 23 लाख करोड़ रुपये 'जीडीपी' यानी गैस, डीज़ल, पेट्रोल से कमाए हैं। ये 23 लाख करोड़ रुपये गए कहां?

ये भी पढ़ें- जीडीपी में आई रिकॉर्ड वृद्धि, पहली तिमाही में ही 20.1 फीसदी की दर से बढ़ी देश की अर्थव्यवस्था

कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री पैनिक में हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि करना क्या है? हमारे प्रधानमंत्री डर गए हैं, इसे देखकर चीन भी अपनी योजना बना रहा है कि हिन्दुस्तान आर्थिक और नेतृत्व संकट में है तो हम जो निकाल सकते हैं वो निकाल लो।

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने पहले कहा था कि मैं डीमोनेटाइजेशन कर रहा हूं और वित्त मंत्री कहती रहती हैं कि मैं मोनेटाइजेशन कर रही हूं। किसानों, मज़दूरों, छोटे दुकानदार, एमएसएमई, सैलरीड क्लास, सरकारी कर्मचारियों और ईमानदार उद्योगपतियों का डीमोनेटाइजेशन हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी जी के चार-पांच मित्रों का मोनेटाइजेशन हो रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि 2014 में जब यूपीए ने ऑफिस छोड़ा था तो सिलेंडर का दाम 410 रुपये था और आज सिलेंडर का दाम 885 रुपये है। सिलेंडर के दाम में 116% की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल की क़ीमत में 2014 से 42% और डीज़ल की क़ीमत में 55% की बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे समय में अतंरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल का दाम आज से 32% ज़्यादा था और गैस का दाम 26% ज़्यादा था। अतंरराष्ट्रीय बाज़ार में गैस, पेट्रोल-डीज़ल के दाम गिर रहे हैं और हिन्दुस्तान में बढ़ते जा रहे हैं। दूसरी तरफ हमारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महंगाई, राहुल का केंद्र पर निशाना, अतंरराष्ट्रीय बाज़ार, Rahul Gandhi, Prime Minister Narendra Modi, Inflation, Rahul's target on the Centre, International market
OUTLOOK 01 September, 2021
Advertisement