Advertisement
07 November 2024

आतंकवाद मुक्त भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है मोदी सरकार: अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति के साथ आतंकवाद मुक्त भारत का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है।

शाह ने कहा कि यहां बृहस्पतिवार से शुरू हो रहा दो दिवसीय आतंकवाद रोधी सम्मेलन भारत की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एजेंसियों के बीच समन्वय को और बढ़ाएगा।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मोदी सरकार आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति के साथ आतंकवाद मुक्त भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।’’

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।वा

Advertisement

वार्षिक सम्मेलन पिछले कुछ वर्षों में आतंकवाद से उत्पन्न खतरों और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए परिचालन बलों, तकनीकी, कानूनी और फोरेंसिक विशेषज्ञों तथा आतंकवाद-रोधी कार्य में लगी एजेंसियों के लिए एक बैठक करने का मंच प्रदान करता है।

सम्मेलन में विभिन्न महत्वपूर्ण मामलों में चर्चा की जाएगी, जिनमें आतंकवाद-रोधी जांच में अभियोजन और कानूनी ढांचा विकसित करना, अनुभवों और अच्छे तौर-तरीकों को साझा करना शामिल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu Kashmir terrorism, Amit Shah, BJP, Modi government, Terror free Kashmir
OUTLOOK 07 November, 2024
Advertisement