Advertisement
30 April 2023

केन्द्रीय मंत्रियों, भाजपा नेताओं ने मन की बात की 100वीं कड़ी को 'ऐतिहासिक' और प्रेरक बताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ की ‘ऐतिहासिक’ 100वीं कड़ी को सुनने के लिए केंद्रीय मंत्रियों सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रविवार को देश और विदेश के विभिन्न स्थानों पर पहुंचे और आकाशवाणी के इस मासिक रेडियो कार्यक्रम को जनता से जुड़ने की प्रधानमंत्री की एक ‘प्रेरणादायक’ पहल बताया। पार्टी ने कहा था कि प्रधानमंत्री के प्रसारण को सुनने के लिए देश व दुनिया भर में करीब चार लाख स्थानों पर व्यवस्था की गई थी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई में भाजपा सदस्यों और अन्य लोगों के साथ कार्यक्रम सुनने के बाद कहा कि ‘मन की बात’ के माध्यम से मोदी ‘ऐसे संदेश देते हैं जो देश के कोने-कोने में जाते हैं’ और इससे लोगों और सरकार के बीच सेतु का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि मासिक रेडियो कार्यक्रम ने रविवार को अपनी 100वीं कड़ी पूरी कर ली है और इसने प्रभावशाली नेतृत्व के कई शानदार उदाहरण पेश किए हैं।

शाह ने ट्वीट किया, ‘मन की बात’ सिर्फ एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है, बल्कि ‘बेहतरी के लिए सामाजिक बदलाव’ का एक आंदोलन भी है। उन्होंने कहा, ”प्रधानमत्री की ओर से सफल लोगों के लिए कहे गए शब्दों ने युवा पीढ़ी को देश का भाग्य तय करने और सभी के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया है।’

Advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका में न्यू जर्सी के समरसेट में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ एक विशेष कार्यक्रम में मासिक रेडियो कार्यक्रम की 100वीं कड़ी को सुनने के लिए शामिल हुए।

उन्होंने कहा, ‘मन की बात बदलते भारत- नए भारत की कहानी है और यह भारत और दुनिया के बीच एक संबंध है।’ उन्होंने कहा, ‘कई मायनों में मन की बात की कहानी पिछले नौ साल की कहानी है, बदलते भारत की कहानी है। यह एक ‘न्यू इंडिया’ का उदय है, यह एक अधिक जागरूक भारत है, कई मायनों में, मैं कहूंगा कि एक अधिक महत्वाकांक्षी भारत जो दुनिया से जुड़ रहा है।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां भाजपा मुख्यालय में ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी को सुना और इसे ‘ऐतिहासिक’ करार दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आपसी विश्वास और विकास को मजबूत करने के साथ-साथ रेडियो के माध्यम से लोगों को जोड़ता है। सिंह ने ट्वीट किया, ‘आज केंद्रीय कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की ऐतिहासिक 100वीं कड़ी सुनी।’

बाद में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि जहां तक जनता से संवाद का सवाल है तो ‘मन की बात’ दुनिया में ‘अद्वितीय’ है। रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ वास्तव में मोदी की ‘आध्यात्मिक यात्रा’ रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट किया, ”कर्नाटक के होन्नाली में प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी सुनी। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ ने राष्ट्र के कल्याण के लिए प्रेरणादायक समाधानों के साथ सामने आए लोगों की कहानियों को लोकप्रिय बनाकर समाज में एक परिवर्तनकारी बदलाव का नेतृत्व किया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी कार्यक्रम की 100वीं कड़ी को ‘ऐतिहासिक’ बताया और कहा कि अतीत की तरह यह प्रकरण ‘विशेष और प्रेरणादायक’ है। नागपुर में ‘मन की बात’ सुनने के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री ने अपने रेडियो प्रसारण में जो भी विषय उठाया, वह ‘एक जन आंदोलन’ बन गया।

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, ‘आज नागपुर में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों और नागरिकों के साथ इस ऐतिहासिक 100 वें संस्करण को सुना।’ गडकरी ने कहा कि कार्यक्रम की यात्रा अक्टूबर 2014 में विजयदशमी के शुभ अवसर पर शुरू हुई थी। उन्होंने कहा, ‘तब से, हर एपिसोड अपने आप में खास रहा है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देशभर से सभी उम्र के लोग शामिल हुए।’

गडकरी ने कहा, ‘‘इसके माध्यम से प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत आंदोलन, खादी के प्रति प्रेम, प्रकृति की बात, आजादी का अमृत महोत्सव और अमृत सरोवर जैसे कई विषयों पर लोगों के साथ अपने विचार साझा किए हैं।

मणिपुर में अन्य लोगों के साथ ‘मन की बात’ सुनने वाले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि रेडियो कार्यक्रम को सुनने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने ट्वीट किया, ”आज मणिपुर में लोकटक झील से प्रधानमंत्री को सुना। कार्यक्रम को सुनने के लिए जनता में जबरदस्त उत्साह था।’

पंजाब में मौजूद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ”आज दुनिया प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ की ऐतिहासिक 100वीं कड़ी की गवाह बनी, एक ऐसा कार्यक्रम जो पूरी तरह से गैर-राजनीतिक है, पूरी तरह से लोगों को समर्पित है, पूरी तरह से सामाजिक कल्याण और उत्थान के लिए समर्पित है।’

चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक में मौजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोप्पल जिले में रेडियो प्रसारण सुना, जबकि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने क्रमशः प्रयागराज और श्रावस्ती में ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 100th episode of PM Modi's 'Mann Ki Baat', historic, inspiring, BJP leaders
OUTLOOK 30 April, 2023
Advertisement