देश में ‘अघोषित आपातकाल’ को 11 साल पूरे हुए: कांग्रेस
कांग्रेस ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के मौके पर सोमवार को आरोप लगाया कि देश में "अघोषित आपातकाल" के 11 वर्ष पूरे गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार 26 मई, 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। वर्तमान में उनकी सरकार का तीसरा कार्यकाल है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया, "26, मई 2014. 11 वर्षों में बड़े-बड़े “वादों” को खोखले “दावों” में बदलकर मोदी सरकार ने देश की ऐसी दुर्दशा की कि “अच्छे दिन” की बात अब एक “डरावना सपना” साबित हुई है।"
उन्होंने दावा किया कि सालाना दो करोड़ नौकरियों का वादा था, लेकिन असलियत में करोड़ों की नौकरियां खत्म हो गई और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करके उन पर रबर की गोलियां चलाई गई।
खड़गे ने आरोप लगाया, "महिला — आरक्षण पर शर्तें लागू, सुरक्षा तार-तार। कमज़ोर वर्ग — एससी/ एसटी/ ओबीसी/ अल्पसंख्यक वर्गों पर भयावह अत्याचार, उनकी हिस्सेदारी ख़त्म।" उन्होंने यह दावा भी किया कि महंगाई की पराकाष्ठा हो चुकी है, बेरोजगारी की बाढ़ है, उपभोग ठप्प है, मेक इन इंडिया विफल है और असमानता चरम पर है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने विदेश नीति का हवाला देते हुए कहा , ‘‘ वादा था “विश्वगुरु” बनने का, लेकिन हर देश से संबंध बिगाड़ दिए गए।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र के हर स्तंभ पर आरएसएस का हमला हो रहा है, ईडी/सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है और संस्थाओं की स्वायत्तता उजाड़ दी गई।
खड़गे ने तंज कसते हुए कहा, "140 करोड़ जनता का हर तबका परेशान, 11 वर्षों में ऐसा रहा कमल का निशान।" कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज 26 मई 2025 है। आज अघोषित आपातकाल को 11 साल हो गए।"