भाजपा के कुशासन के प्रति लोगों में गुस्सा हैः कांग्रेस
कांग्रेस का कहना है कि वर्ष 2017-18 में दस लोकसभा सीटों के लिए उपचुनावों में भाजपा किसी सीट पर नहीं जीत पाई। उपचुनाव के नतीजे इस बात का साफ संदेश है कि लोगों में भाजपा के कुशासन और अहंकार को लेकर गुस्सा है। फूलपुर, गोरखपुर और अररिया लोकसभा उपचुनाव के नतीजे भी चौंकाने वाले नहीं है।
2017-18 Report Card of BJP is 0/10- BJP lost all 10 LS by-elections in 2017 & 2018.
By-Poll results have given clear message that Ppl are angry with BJP for its arrogance & misrule.
2017-Amritsar,Srinagar, Malappuram,Gurdaspur
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 14, 2018
2018-Ajmer,Alwar, Uluberia,Gorakhpur,Phulpur,Araria
In May 2014, BJP won 282 Lok Sabha seats.
In 4 years, BJP Govt is down to 271, losing the simple majority in Lok Sabha minus its allies - considering the fact that PM Modi has suspended Kirti Azad & virtually disowned their most truthful, fiercely independent Patna Sahib MP.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 14, 2018
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, वर्ष 2017 में अजमेर, अलवर, मलापुरम और गुरदासपुर और वर्ष 2018 में अजमेर, अलवर, गोरखपुर, फूलपुर, अररिया और अलुबेरिया लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए और सभी पर भाजपा की हार हुई। पिछले चार साल में गठबंधन दलों को हटा दिया जाए तो भाजपा की लोकसभा में सदस्यों की संख्या 282 से घटकर 271 रह गई है।
उपचुनावों के आंकड़ों पर निगाह डालें तो चार साल में 15 लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए हैं जिसमें से भाजपा सिर्फ चार सीट पर ही जीत हासिल कर पाई है। बाकी की सीट पर उसे दूसरे-तीसरे और कई सीट पर तो चौथे-पांचवे स्थान पर भी संतोष करना पड़ा है।