Advertisement
28 March 2025

'2026 की लड़ाई टीवीके और डीएमके के बीच': तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर अभिनेता विजय की चुनौती

तमिलगा वेट्री कझगम ने शुक्रवार को चेन्नई में अपनी पहली आम परिषद की बैठक की, जिसके दौरान पार्टी के प्रमुख अभिनेता विजय ने कहा कि 2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव टीवीके और डीएमके के बीच होगा।

अभिनेता से राजनेता बने सिंह अपनी पार्टी की संभावनाओं के प्रति आश्वस्त लग रहे थे, क्योंकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को सत्ता की दौड़ से बाहर रखा था।

उन्होंने कहा, "2026 में लड़ाई केवल दो के बीच होगी। एक टीवीके और दूसरी डीएमके। तमिलनाडु को अगले साल एक ऐसे अलग चुनाव का सामना करना पड़ेगा, जिसका सामना तमिलनाडु ने अब तक नहीं किया है।"

Advertisement

टीवीके प्रमुख ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर भी निशाना साधा और कथित तौर पर कानून-व्यवस्था में गिरावट और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि के लिए उनकी आलोचना की।

विजय ने कहा, "आप अपने शासन के बारे में सुनकर इतना गुस्सा क्यों हो जाते हैं? अगर आपने सही ढंग से शासन किया होता तो महिलाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था ठीक होती। मैं महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के बारे में बात नहीं कर सकता।"

विजय ने प्रस्तावित परिसीमन प्रक्रिया पर भी अपनी आपत्ति जताई तथा केंद्र सरकार पर संसद में तमिलनाडु की सीटों को कम करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। पार्टी बैठक के दौरान विजय ने कहा, "परिसीमन के नाम पर आप (केंद्र सरकार) तमिलनाडु की संसदीय सीटों को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।"

उन्होंने एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि वह विधानसभा और संसदीय चुनावों को एक साथ कराने के प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री की योजना को समझते हैं। उन्होंने कहा कि चुनौती मिलने पर तमिलनाडु अपनी ताकत दिखाएगा।

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री महोदय, जब आपने एक राष्ट्र, एक चुनाव की बात की थी तो हम आपकी योजनाओं को समझते हैं। महोदय (प्रधानमंत्री मोदी), तमिलनाडु को सावधानी से संभालिए। तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है जिसने कई बार अपनी ताकत दिखाई है। मैं कहूंगा कि सावधान रहिए सर।"

इससे पहले आज अपनी आम बैठक के दौरान पार्टी ने परिसीमन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तीन भाषा प्रस्ताव, वक्फ विधेयक आदि के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। पार्टी ने कुल 17 प्रस्ताव पारित किए, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि वे केंद्र से वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने के लिए कहेंगे।

भाषा नीति पर प्रस्ताव में कहा गया कि पार्टी दो-भाषा नीति के प्रति समर्पित रहेगी और नई शिक्षा नीति के तहत प्रस्तावित तीन-भाषा नीति "संघवाद" के खिलाफ है और टीवीके कभी भी राजनीतिक रूप से किसी अन्य भाषा को "थोपना" स्वीकार नहीं करेगी।

प्रस्तावित परिसीमन प्रक्रिया को "अनावश्यक" बताते हुए पार्टी के प्रस्ताव में कहा गया है कि प्रस्तावित परिसीमन से दक्षिणी राज्यों की सीटें कम हो जाएंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 2026 tamilnadu elections assembly, actor vijay, tvk and dmk
OUTLOOK 28 March, 2025
Advertisement