गोवा में मंत्रिमंडल विस्तार, कांग्रेस से भाजपा में आए तीन विधायकों समेत चार ने ली मंत्री पद की शपथ
भाजपा शासित गोवा सरकार के मंत्रिमंडल का शनिवार को विस्तार हुआ। सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस के तीन असंतुष्ट विधायकों और एक भाजपा विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। कांग्रेस से भाजपा में आए विधायकों में चंद्रकांत कवलेकर, जेनिफर मॉन्सरेत और फिलिप नेरी रोड्रिगेस के नाम शामिल हैं। वहीं, भाजपा के माइकल लोबो ने मंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले उन्होंने डेप्युटी स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जीएफपी के तीन विधायकों और निर्दलीय विधायक रोहन खुंटे से कैबिनेट से इस्तीफा देने को कहा था।
विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर के नेतृत्व में 15 कांग्रेस विधायकों में से 10 बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ हाल में पार्टी में शामिल हुए सदस्यों ने गुरुवार को नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी।
अब गोवा फॉरवर्ड और निर्दलीय विधायक की जरूरत नहीं
बीजेपी का संख्या बल अब 17 से 27 हो गया है। अभी उनको गोवा फॉरवर्ड और निर्दलीय विधायक की जरूरत नहीं है। जबकि एक अन्य निर्दलीय विधायक गोविंद गावडे को मंत्रिमंडल से निकाला नहीं जाएगा। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में अब बीजेपी के 27, कांग्रेस के 5, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के 3, मगो पार्टी का 1, निर्दलीय 3 और राष्ट्रवादी कांग्रेस का 1 विधायक है।
‘इसलिए हुए भाजपा में शामिल....’
नई दिल्ली से राज्य लौटे कावलेकर ने गोवा हवाईअड्डे पर पत्रकारों को बताया कि उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि उनके विधानसभा क्षेत्र का इतने वर्षों में विकास नहीं हो पाया। उन्होंने कहा, 'मैं लंबे समय से विपक्ष में था जिससे मेरे निर्वाचन क्षेत्र के विकास पर प्रभाव पड़ रहा था। मैंने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि भाजपा ऐसी पार्टी है जो विकास समर्थक है और जब मैं सत्ता में रहूंगा तो इससे मेरे क्षेत्र के लोगों को सहायता मिलेगी।'
कावलेकर के साथ जो विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं वह अतानासियो मोन्सेराते, जेनिफर मोन्सेराते, फ्रांसिस सिल्वेरा, फिलिप नेरी रॉड्रिग्स, सी डियाज, विल्फ्रेड डीसा, नीलकांत हलारंकार, एंटोनियो फर्नांडीज और इसिडोर फर्नांडीज हैं।