Advertisement
25 August 2022

लगभग 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश में बीजेपी, हर विधायक को 20 रुपये करोड़ दिए जाने का ऑफर: आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से बुलाई गई विधायकों की बैठक से यह साफ हो गया है कि पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं और सरकार पर कोई खतरा नहीं है। केजरीवाल की बैठक में 53 विधायक पहुंचे, जबकि 8 अलग-अलग कारणों से दिल्ली से बाहर हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में बंद होने की वजह से नहीं आ पाए।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 62 में से 53 विधायक बैठक में मौजूद रहे। स्पीकर राम निवास गोयल देश से बाहर हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हिमाचल में हैं। कुछ और विधायक शहर से बाहर हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सभी से फोन पर बात हुई। सौरभ ने कहा कि सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि वे आखिरी सांस तक साथ हैं। भारद्वाज ने यह भी कहा कि ऑपरेशन लोटस फेल कर दिया गया है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह लोग (भाजपा) हमारे 40 विधायक तोड़ना चाहते थे और हर विधायक को 20 करोड़ रुपए दिए जाने थे। इस हिसाब से 800 करोड़ रुपए होते हैं। यह भाजपा के पास कहां से आए? क्या ED, CBI इसे ढूंढेंगी?... हम सब लोग महात्मा गांधी की समाधी पर जाएंगे।

Advertisement

दरअसल, बैठक शुरू होने से पहले आप के कई बड़े नेताओं ने कहा था कि कुछ विधायकों से संपर्क नहीं बन पाया था। हालांकि, सभी ने उम्मीद जाहिर की थी कि बैठक में सभी विधायक मौजूद रहेंगे।

बता दें कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कथित शराब घोटाले में घिरने के बाद से 'आप' का आरोप है कि बीजेपी उसकी सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। पहले खुद मनीष सिसोदिया ने बीजेपी से ऑफर मिलने की बाद कही तो बुधवार को पार्टी ने 4 विधायकों को मीडिया के सामने पेश करते हुए दावा किया कि उन्हें 20-25 करोड़ रुपये का लालच दिया जा रहा है। साथ ही मनीष सिसोदिया की तरह फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 40 MLAs, BJP, Rs 20 crore each, AAP, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal
OUTLOOK 25 August, 2022
Advertisement