Advertisement
02 May 2019

यूपीए सरकार में हुईं 6 सर्जिकल स्ट्राइक लेकिन हमने कभी छाती नहीं पीटी: कांग्रेस

ANI

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने गुरुवार को दावा किया कि यूपीए शासनकाल में 6 सर्जिकल स्ट्राइक हुईं थीं। उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने किस तारीख को सर्जिकल स्ट्राइक की थीं। साथ ही उन्होंने कहा कि वाजपेयी सरकार में भी 2 सर्जिकल स्ट्राइक हुई थीं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्ला ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हमने कभी छाती नहीं पीटी लेकिन जिस शख्स ने सिर्फ एक सर्जिकल स्ट्राइक की, वह अपनी पीठ थपथपा रहा है।‘ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘न तो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और न ही अटल बिहारी वाजपेयी ने इसे लेकर कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस की।‘ वाजपेयी सरकार 1999 से 2004 तक और यूपीए सरकार ने 2004 से 2014 तक रही।

बताई सर्जिकल स्ट्राइक की तारीख

सर्जिकल स्ट्राइक्स का ब्योरा देते हुए शुक्ला ने कहा, ‘यूपीए सरकार के दौरान पहली सर्जिकल स्ट्राइक को 19 जून 2008 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ स्थित भट्टल सेक्टर में अंजाम दिया गया। दूसरी बार आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब 30 अगस्त से 1 सितंबर 2011 तक केल में नीलम रिवर वैली के पास शारदा सेक्टर में दिया गया। तीसरी सर्जिकल स्ट्राइक 6 जनवरी 2013 को सावन पत्रा चेकपोस्ट पर 6 जनवरी 2013 को की गई। चौथी 27-28 जुलाई 2013 को नजीरपीर सेक्टर, पांचवीं 6 अगस्त 2013 को नीलम वैली पर और छठी सर्जिकल स्ट्राइक 14 जनवरी 2014 को की गई।‘ शुक्ला के मुताबिक दो सर्जिकल स्ट्राइक्स वाजपेयी सरकार के दौरान भी की गईं। उनके मुताबिक पहली सर्जिकल स्ट्राइक 21 जनवरी 2000 को नाडला एन्क्लेव और दूसरी 18 सितंबर 2003 को पूंछ के बरोह सेक्टर में की गई।

Advertisement

उरी और बालाकोट

कांग्रेस और सत्ताधारी बीजेपी सरकार के बीच इस साल 26 फरवरी को बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा फिर गरमा गया था। 2016 में हुए उरी आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि पैरा कमांडोज ने पीओके में घुसकर आतंकियों के लॉन्च पैड्स तबाह कर दिए हैं। इस साल पुलवामा में 14 फरवरी को एक बम धमाके में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर वायुसेना ने बम बरसाने की बात कही थी। आतंकियों की लाशों पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए थे जिसके बाद एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ ने कहा था कि हमारा काम दुश्मन को खत्म करना है। लाशें गिनना सरकार का काम है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 6 Surgical strikes, upa government, congress
OUTLOOK 02 May, 2019
Advertisement