Advertisement
30 January 2016

एक सिरफिरे ने की थी गांधीजी की हत्या: उमा भारती

गूगल

उमा भारती ने शनिवार को एक बयान में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को सिरफिरा करार दिया। उमा भारती ने गांधीजी की पुण्य तिथि पर गंगा किनारे स्थित ग्राम पंचायतों के प्रमुखों से अपील की कि नदी को साफ रखें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस काम के लिए वह ग्रामीणों से पदयात्रा कर संपर्क करेंगी। उन्होंने कहा,आज महात्मा गांधी की पुण्य तिथि है। एक सिरफिरे व्यक्ति ने आज के दिन ही उनकी हत्या कर दी थी। गांधी जी जिंदा नहीं हैं लेकिन उनकी विचारधारा अमर है। 

 

भारती ने गोडसे का नाम लिए बगैर कहा,गांधी जी कहते थे कि भारत की आत्मा गांवों में रहती है। गंगा की सफाई पर विचार-विमर्श करने का आज अच्छा दिन है।स्वच्छ गंगा ग्रामीण सहभागिता विषय पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए भारती ने दावा किया कि वह गांधी की भक्त हैं और कहा कि उनके मातहत गंगा पुनरूद्धार मंत्रालय दिवंगत नेता द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चल रहा है।भारती ने कहा कि 29 वर्षों में गंगा की सफाई पर खर्च किया गया चार हजार करोड़ रूपये का कोई इच्छित फल नहीं मिला लेकिन विश्वास जताया कि राजग सरकार की तरफ से नमामि गंगे परियोजना के लिए आवंटित राशि 20 हजार करोड़ रूपये को जब खर्च किया जाएगा तो गंगा विश्व की शीर्ष दस साफ नदियों में होगी।

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, फायरब्रांड, केंद्रीय मंत्री, उमा भारती, गांधीजी, सिरफिरा, राष्ट्रपिता, विचारधारा, अमर, नाथूराम गोडसे, स्वच्छ गंगा ग्रामीण सहभागिता, गंगा पुनरूद्धार मंत्रालय
OUTLOOK 30 January, 2016
Advertisement