Advertisement
26 September 2025

पश्चिम बंगाल में एक ऐसी नई सरकार बने जो राज्य के ‘सोनार बांग्ला’ गौरव को बहाल करे: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को संतोष मित्रा स्क्वायर के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया और कहा कि उन्होंने मां दुर्गा से प्रार्थना की कि 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद, एक नयी सरकार बने जो राज्य के खोए हुए 'सोनार बांग्ला' गौरव को बहाल करे।

शाह ने कहा कि बंगाल को एक बार फिर सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध बनना चाहिए और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर का सपना पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा, "मैंने मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि इस विधानसभा चुनाव के बाद एक ऐसी सरकार बने जो राज्य को 'सोनार बांग्ला' बना सके।"

उत्तर कोलकाता में संतोष मित्रा स्क्वायर सर्बोजनिन दुर्गोत्सव समिति के पंडाल के उद्घाटन के अवसर पर शाह ने कहा, "मैं बंगाल और देश के लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देता हूं।" इस बीच गृह मंत्री ने राज्य में हाल ही में हुई बारिश से संबंधित घटनाओं में हुई मौतों पर भी शोक व्यक्त किया। शाह ने कहा, "मैं बंगाल में बारिश से संबंधित घटनाओं में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"

बता दें कि 23 सितंबर को महानगर और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश के बाद कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई।

गौरतलब है कि शाह गुरुवार रात कोलकाता पहुंचे, जहां हवाई अड्डे पर राज्य के वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राहुल सिन्हा ने उनका स्वागत किया।

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: New government, West Bengal, 'Sonar Bangla' glory, Amit Shah
OUTLOOK 26 September, 2025
Advertisement