Advertisement
22 July 2015

घोटाले के आरोपी के लिए कांग्रेसी नेता ने डाला दबाव: सुषमा

PTI/File

नई दिल्‍ली। ललित मोदी को ब्रिटेन में यात्रा दस्‍तावेज दिलवाने के मामले में विपक्ष के हमलों से घिरीं विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने तगड़ा पलटवार किया है। उन्‍होंने ट्वीट कर खुलासा किया है कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कोयला घोटाले के आरोपी संतोष बागरोडिया को डिप्‍लोमैटिक पासपोर्ट देने के लिए उन पर बहुत दबाव डाला था। सुषमा स्‍वराज ने कहा है कि कांग्रेस के इस नेता के नाम का खुलासा वह संसद में करेंगी। 

संतोष बागरोडिया पूर्व कोयला राज्‍य मंत्री हैं और महाराष्‍ट्र में एक निजी कंपनी को कोल ब्‍लॉक के आवंटन की वजह से उनका नाम कोयला घोटाले में आया था। मंगलवार को ही सीबीआई की विशेष अदालत के जज भरत पराशर ने संतोष बागरोडिया समेत तीन लोगों को 18 अगस्‍त को पेश होने का समन भेजा है। मानसून सत्र के पहले दिन जिस तरीके से कांग्रेस ने सुषमा स्‍वराज को घेरा, उसके जवाब में अब सुषमा ने कोयला घोटाले को हथियार बनाते हुए पलटवार किया है। कांग्रेस के किस नेता ने संतोष बागरोडिया को डिप्‍लोमैटिक पोसपोर्ट दिलाने के लिए उन पर दबाव बनाया, इसका खुलासा वह सदन में करेंगी। 

 

Advertisement

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संसद, मानसून सत्र, कोयला घोटाला, कोलगेट, सुषमा स्‍वराज, संतोष बागरोडिया, डिप्‍लोमैटिक पासपोर्ट, दबाव, कांग्रेसी नेता
OUTLOOK 22 July, 2015
Advertisement