आम आदमी पार्टी ने महरौली से उम्मीदवार बदला, नरेश यादव की जगह इस नेता को मिला टिकट
आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए महरौली से अपने उम्मीदवार नरेश यादव के स्थान पर महेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। नरेश यादव को कुरान की बेअदबी के मामले में पिछले महीने दोषी करार दिया गया था।
महरौली से मौजूदा विधायक यादव को पंजाब की एक अदालत ने 2016 के कुरान बेअदबी के मामले में दो साल की सजा सुनाई है।
‘आप’ उम्मीदवार रहे नरेश यादव ने शुक्रवार (20 दिसंबर) को एक्स पर चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया। नरेश यादव ने कहा, ''आज से बारह साल पहले अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी की राजनीति से प्रेरित होकर मैं आम आदमी पार्टी (आप) में आया था। इस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। आज अरविंद जी से मिलकर मैंने उनको बताया की जब तक कोर्ट से मैं बा-इज़्ज़त बरी नहीं हो जाता, तब तक मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।''
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">आज से बारह साल पहले आदरणीय श्री <a href="https://twitter.com/ArvindKejriwal?ref_src=twsrc%5Etfw">@ArvindKejriwal</a> जी की ईमानदारी की राजनीति से प्रेरित होकर मैं <a href="https://twitter.com/AamAadmiParty?ref_src=twsrc%5Etfw">@AamAadmiParty</a> मैं आया था। इस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। आज अरविंद जी से मिलकर मैंने उनको बताया की जब तक कोर्ट से मैं <br>बा-इज़्ज़त बरी नहीं हो जाता, तब तक मैं चुनाव नहीं लड़ूँगा।… <a href="https://t.co/TsvCZIjKA1">pic.twitter.com/TsvCZIjKA1</a></p>— Naresh Yadav MLA AAP (@MLA_NareshYadav) <a href="https://twitter.com/MLA_NareshYadav/status/1869997581683830978?ref_src=twsrc%5Etfw">December 20, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
नरेश यादव ने कहा, ''मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और मुझपर लगाए गए इल्ज़ाम राजनीति से प्रेरित और झूठे हैं। इसलिए मैंने उनसे गुजारिश की है कि मुझे चुनाव लड़ने से मुक्त कर दें। महरौली के लोगों की सेवा करता रहूंगा और एक आम कार्यकर्ता की तरह जी जान लगाकर केजरीवाल को फिर से सीएम बनाऊंगा, जय हिन्द, भारत माता की जय।''
नरेश यादव पर कुरान शरीफ की बेअदबी का आरोप है। उन्होंने महरौली सीट पर 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को हराया था, उन्हें पिछले चुनाव में 62417 वोट मिले। बीजेपी को 44256 वोट मिले। यहां कांग्रेस के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे।
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। वहीं, कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है। बीजेपी इस महीने के आखिरी तक उम्मीवारों की लिस्ट जारी करेगी। राष्ट्रीय राजधानी में अगले साल की शुरुआत में चुनाव की घोषणा हो सकती है।