Advertisement
22 August 2018

आम आदमी पार्टी को एक और झटका, आशुतोष के बाद आशीष खेतान ने भी पार्टी से दिया इस्तीफा

आम आदमी पार्टी इन दिनों मुसीबतों से जूझ रही है। उनकी पार्टी के कई बड़े नेता अब दुरियां बनाते दिख रहे हैं। इस बीच पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। आप में आशुतोष के बाद पत्रकार रहे आशीष खेतान के भी पार्टी छोड़ने की बात कही है। हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी से इस्तीफे की बात नहीं कही है, लेकिन उन्होंने ट्वीट कर यह संकेत दिया है कि वह अभी सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं हैं।

आशीष खेतान पहले ही दिल्ली डायलॉग कमिशन के वाइस चेयरमैन पद से इस्तीफा दे चुके हैं। खेतान ने लॉ प्रैक्टिस के लिए पार्टी से कुछ समय की छुट्टी ली थी।

आशीष ने बुधवार को ट्वीट किया, “मैं अभी पूरी तरह से लीगल प्रैक्टिस पर ध्यान दे रहा हूं और इस वक्त सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं हूं।”

Advertisement


गौरतलब है कि आशुतोष ने 15 अगस्त को आम आदमी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने इसे निजी कारण बताया था, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आशुतोष को काफी मनाने की कोशिश की।

इससे पहले पंजाब में पार्टी नेता सुखपाल खैरा को आप ने नेता विपक्ष पद से हटाया तो लंबे विवाद के बाद खैरा समर्थित पार्टी खेमे ने खैरा पार्टी का पंजाब का प्रमुख घोषित कर दिया। इन सब विवादों पर नजर डालें तो लग रहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले आम आदमी पार्टी अपने कई बड़े नेताओं को पार्टी में बनाए रखने और उनका विश्वास जीतने में असफल साबित हो रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Aam Aadmi Party, shock, Ashutosh, Ashish Khetan, distance, arvind kejariwal
OUTLOOK 22 August, 2018
Advertisement