Advertisement
12 July 2023

‘आप’ ने केंद्र पर दिल्ली स्थित अपने पार्टी मुख्यालय की जासूसी कराने का आरोप लगाया, भाजपा का पलटवार

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार यहां उसके पार्टी मुख्यालय की ‘‘जासूसी’’ कर रही है। पार्टी ने इसे ‘‘गंभीर मामला’’ बताया।

‘आप’ के मुख्य प्रवक्ता और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में इस कदम के पीछे के कारणों पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले, कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री आवास में जासूसी कर रहे थे। अब हमने पाया है कि कुछ लोग हमारे पार्टी कार्यालय में जासूसी कर रहे हैं। हम इनकी पहचान करने में मदद करने के लिए सभी को उनके फुटेज दिखा रहे हैं। वे किस खुफिया एजेंसी से हैं।”

भारद्वाज ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर इसमें शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने मंगलवार को राउज एवेन्यू, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय के आसपास सात लोगों के घूमने की तस्वीर दिखाई।

Advertisement

भारद्वाज ने पछा, “यह गंभीर मामला है कि एक राष्ट्रीय पार्टी के कार्यालय की जासूसी की जा रही है। भाजपा को जवाब देना चाहिए कि वे किस बात से डरते हैं? वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से क्यों डरते हैं?”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: AAP, Centre Government, snooping, AAP headquarters, Delhi
OUTLOOK 12 July, 2023
Advertisement