Advertisement
28 September 2024

एमसीडी स्थायी समिति के ‘असंवैधानिक, गैरकानूनी’ चुनाव के खिलाफ न्यायालय जाएगी 'आप': आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति के ‘‘असंवैधानिक, गैरकानूनी और अलोकतांत्रिक’’ चुनाव के खिलाफ शनिवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करेगी।

भाजपा ने एमसीडी की 18 सदस्यीय स्थायी समिति की एकमात्र रिक्त सीट पर शुक्रवार को निर्विरोध जीत हासिल की क्योंकि सत्तारूढ़ ‘आप’ और कांग्रेस के पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार किया था।

आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा को एमसीडी को भंग कराने और यह देखने के लिए चुनावों में ‘आप’ का मुकाबला करने की चुनौती दी कि लोग नगर निगम में किस पार्टी को चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल और अधिकारियों की शक्तियों का ‘‘दुरुपयोग’’ करके चुनाव कराया गया।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि नियमों के अनुसार केवल महापौर द्वारा ही एमसीडी के सदन की बैठक की तारीख और स्थान तय किया जा सकता है तथा केवल महापौर द्वारा ही इसकी कार्यवाही की अध्यक्षता की जा सकती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: AAP, 'unconstitutional, illegal' election, MCD Standing Committee, Atishi
OUTLOOK 28 September, 2024
Advertisement