AAP का किसी से कोई गठबंधन नहीं होगा... दिल्ली चुनाव पर अरविंद केजरीवाल का ऐलान
महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार को देखकर आम आदमी पार्टी भी सतर्क हो गई है। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने का फैसला किया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ा ऐलान किया। अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली चुनाव में किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।
वहीं, पदयात्रा के दौरान तरल पदार्थ फेंके जाने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मुझे उम्मीद थी कि अमित शाह मेरे द्वारा मुद्दा (कानून और व्यवस्था) उठाए जाने के बाद कुछ कार्रवाई करेंगे... लेकिन, इसके बजाय, मेरी पदयात्रा के दौरान मुझ पर हमला किया गया। मुझ पर तरल पदार्थ फेंका गया, यह हानिरहित था, लेकिन यह हानिकारक हो सकता था।" अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "कल हमारे एक विधायक को गिरफ्तार किया गया। उसका (नरेश बाल्यान) कसूर यह था कि वह बदमाशों का शिकार हुए। उन्हें एक से दो साल पहले बदमाशों से फिरौती और धमकियों के लिए कॉल आए थे। उन्होंने कई बार शिकायत भी दर्ज कराई थी..."।
बता दें कि अभी तक अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन पर कुछ नहीं बोला था। हालांकि, आम आदमी पार्टी के कई नेता हरियाणा चुनाव के बाद कहा था कि दिल्ली में कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी का गठबंधन नहीं होगा। आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन करके देख चुकी है, जिससे उसे गठबंधन का कोई फायदा नहीं मिला था। वहीं, हरियाणा में भी कांग्रेस का सीटों के झगड़े को लेकर गठबंधन नहीं हो सका था।
हालांकि, दिल्ली में आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी, इसके संकेत तो हरियाणा चुनाव के वक्त ही मिल गए थे। जब सीटों को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मामला फंसा था, तभी आम आदमी पार्टी के कई नेता ने कह दिया था कि दिल्ली में कांग्रेस संग गठबंधन नहीं होगा।