चंडीगढ़ पहुंचकर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- मैं BJP में नहीं हो रहा शामिल, सिद्धू पंजाब के लिए सही व्यक्ति नहीं
पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार शाम को चंडीगढ़ पहुंच गए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अजीत डोभाल से मुलाकात की थी लेकिन उन्हें यहां साझा नहीं कर सकता। साथ ही, नवजोत सिंह सिद्धू पर टिप्पणी करते हुए कैप्टन ने कहा, "... मैंने पहले भी कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के लिए सही आदमी नहीं हैं, और अगर वह चुनाव लड़ते हैं, तो मैं उन्हें जीतने नहीं दूंगा...।"
पूर्व सीएम ने कहा कि मैं कांग्रेस में नहीं रहूंगा, मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं।कैप्टन ने कहा कि 50 साल बाद मेरी विश्वसनीयता पर संदेह किया जा रहा है। यह असहनीय है।
अमरिंदर सिंह ने कहा कि बेशक पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं हैं, लेकिन पंजाब अभी भी उनका है। इसलिए ही गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। पंजाब विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी बहुमत खोती है तो विधानसभा अध्यक्ष को फैसला लेना होता है। बता दें किकैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के समय भी पंजाब कांग्रेस के कई विधायक उनके समर्थन में माने जा रहे थे। वहीं, पंजाब कांग्रेस के ज्यादातर सांसद भी उनके समर्थक मने जाते हैं।
कैप्टन मंगलवार को दिल्ली आए थे और तब उन्होंने किसी भी नेता से मुलाकात की बात को खारिज किया था लेकिन बुधवार को ही कैप्टन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद गुरुवार सुबह कैप्टन अमरिंदर ने दिल्ली में ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की । दोनों के बीच हुई मुलाकात के बाद अनुमान जताया जा रहा था कि कैप्टन बीजेपी का दामन थाम सकते हैं, हालांकि, उन्होंने इसे खारिज कर दिया था।
इससे पहले अमरिंदर सिंह ने इस बात को स्वीकारा था कि पंजाब में कांग्रेस की लोकप्रियता घट रही है और आम आदमी पार्टी का ग्राफ ऊपर जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब का चुनाव इस बार काफी अलग होगा, कांग्रेस-अकाली दल पहले से ही हैं और अब आम आदमी पार्टी भी वहां पर आगे बढ़ रही है।