Advertisement
03 October 2020

कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने डोनेट किया प्लाज्मा, ऐसा करने वाले पहले केंद्रीय मंत्री

Outlook

कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने के बाद शनिवार को केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्लाज्मा डोनेट किया। दोपहर 3.30 बजे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उन्होंने प्लाज्मा डोनेट किया।केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करीब तीन सप्ताह तक संक्रमण से लड़े हैं। प्रधान प्लाज्मा डोनेट करने वाले पहले केंद्रीय मंत्री हैं।

प्लाज्मा डोनेट करने के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने लोगों से कोविड-19 से संक्रमित लोगों के हित के लिए प्लाज्मा डोनेट करने और कीमती जीवन बचाने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से उनके लिए अपील की जो कोविड संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं। 

संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों के प्लाज्मा में कोविड-19 एंटीबॉडी होता है। ये एंटीबॉडी वायरस से लड़ने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली का एक तरीका प्रदान करता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Recovery of Covid-19, Dharmendra Pradhan, Donated His Plasma, Central Minister, केंद्रीय मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान, Coronavirus, Political News In Hindi
OUTLOOK 03 October, 2020
Advertisement