शिवकुमार के बाद सीएम कुमारस्वामी ने भी स्वीकारी तनाव की बात
कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्री विभागों के बंटवारे से नाराज चल रहे हैं। कई विधायक भी मंत्री नहीं बनाए जाने से नाखुश हैं। इस नाराजगी को मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने भी स्वीकार किया है।
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी गुरुवार को स्वीकार किया कि मंत्रिमंडल में विभागों को बंटवारे को लेकर कुछ तनाव है। कांग्रेस के मंत्री अपने विभागों को लेकर खुश नहीं है। उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस नेता इस बारे में सही फैसला लेंगे।
Yes, there is some tension there, but I am confident that the Congress leaders will take the right decision: #Karnataka CM HD Kumaraswamy on some Congress leaders unhappy over the allocation of portfolios. pic.twitter.com/ZbGE0l1teC
— ANI (@ANI) June 8, 2018
इससे पहले राज्य में भाजपा के बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने के बाद कांग्रेस के लिए लिए संकटमोचक बन कर उभरे डीके शिवकुमार ने कहा है कि यह साफ है कि राज्य के वरिष्ठ नेताओं को पीड़ा हुई है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मंत्रिमंडल में खाली बचे स्थानों के लिए सभी विकल्प खुले रखे हैं और शीघ्र ही इस पर फैसला हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान पर उन्हें पूरा विश्वास है। शिवकुमार ने कहा कि हमें हमें पार्टी कार्यकर्ताओं के के अंदर आत्मविश्वास बनाए रखना है। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि पार्टी के अंदर किसी तरह का असंतोष है। शिवकुमार को छह जून को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनाया गया है।
It is obvious that the senior leaders were hurt. Congress party has kept all options open to fill the vacancies and it will be done soon. I have belief in party high command. We have to build confidence among party workers: DK Shivakumar, Congress #Karnataka pic.twitter.com/YImjvmChLw
— ANI (@ANI) June 8, 2018
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक रोशन बेग के समर्थकों ने गुरुवार को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था। समर्थकों की मांग थी कि रोशन बेग को मंत्री पद दिया जाना चाहिए। वहीं विधायक रामलिंगा रेड्डी के समर्थकों ने भी उन्हें मंत्री पद दिए जाने की मांग की है।
गठबंधन में हुए समझौते के तहत कांग्रेस के 22 और जेडीएस के 12 मंत्री बनने हैं। बुधवार के कैबिनेट विस्तार के बाद से कुमारस्वामी मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। इसका अर्थ है कि अभी भी इसमें सात और मंत्रियों को शामिल किया जाना है।