Advertisement
15 September 2016

गौरक्षकों पर बयान के बाद मोदी ने आरएसएस प्रचारकों को भोज पर बुलाया

गूगल

प्रधानमंत्री आवास पर मंगलवार को आयोजित इस भोज में देश के विभिन्न भागों के लगभग 50 आरएसएस प्रचारक और भाजपा के कुछ नेता आमंत्रित थे। बताया गया कि इस भोज में आए प्रचारकों के साथ मोदी ने गरीबों के लिए काम करने के मुद्दे पर चर्चा की। हालांकि माना जा रहा है कि इस भोज का आयोजन आरएसएस के उस वर्ग को शांत करने के लिए किया गया जो गौरक्षकों पर मोदी के बयान से नाराज बताए जा रहे थे। कुछ प्रचारकों ने शिकायत की थी कि गौरक्षा केसरिया आंदोलन का मुख्य एजेंडा रहा है और मोदी को इस संबंध में अपनी राय में सावधानी बरतनी चाहिए।

आमंत्रित किए गए प्रचारकों में से ज्यादातर आरएसएस और भाजपा नेताओं की हरियाणा में हुई बैठक का भी हिस्सा थे। बताया जा रहा है कि भोज में विभिन्न मुद्दों के अलावा गोवा आरएसएस की तरह प्रचारकों में उभरती राजनीतिक महत्वकांक्षा पर भी गंभीर चर्चा हुई। गोवा में आरएसएस की पूरी शाखा ने विद्रोह कर राजनीतिक मंच के गठन का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि मोदी ने संघ और भाजपा में बेहतर तालमेल पर जोर दिया। भोज में आमंत्रित आरएसएस प्रचारकों से उन्होंने कहा कि वे पार्टी संगठन के ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, रेस कोर्स रोड, आरएसएस प्रचारक, भोज, गौरक्षक, डैमेज कंट्रोल, केसरिया आंदोलन, गोवा आरएसएस, राजनीतिक महत्वकांक्षा, PM, Narendra Modi, Race Course Road, RSS pracharak, Dinner, Cow Vigilant, Damage Control, Saffron Movement, Goa RSS, Political As
OUTLOOK 15 September, 2016
Advertisement