रोक के बावजूद रैली करने पर अड़े जिग्नेश, पार्लियामेंट स्ट्रीट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गुजरात के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी की युवा हुंकार रैली को लेकर सियासत तेज है। राजधानी दिल्ली में प्रस्तावित हुंकार रैली को अनुमति नहीं मिलने के बाद भी मेवाणी समर्थक रैली के लिए अड़े हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने एनजीटी के आदेश का हवाला देते हुए मेवाणी की रैली को मंजूरी नहीं दी है।
इसे लेकर मेवाणी ने केन्द्र सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य। हम सिर्फ लोकतांत्रिक और शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने जा रहे थे, सरकार हमें निशाना बना रही है, एक निर्वाचित प्रतिनिधि को बोलने की इजाजत नहीं है।"
Unfortunate. We were just going to demonstrate democratically and peacefully, the Govt is targeting us, an elected representative is not being allowed to speak: Jignesh Mewani on being denied permission for Yuva Hunkar rally in Delhi pic.twitter.com/q4zGhrwBia
— ANI (@ANI) January 9, 2018
इस दौरान राजधानी में जिग्नेश मेवाणी की रैली को देखते हुए पार्लियामेंट स्ट्रीट पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
Delhi: Heavy security deployed ahead of Jignesh Mevani's 'Yuva Hunkar Rally' to be held at Parliament Street. Delhi Police has denied permission to hold the event. pic.twitter.com/7Q8CO9tqVg
— ANI (@ANI) January 9, 2018
इस संबंध में नई दिल्ली के डीसीपी की तरफ से सोमवार देर रात ट्वीट कर कहा गया कि एनजीटी के आदेशों को मद्देनजर रखते हुए अभी तक पार्लियामेंट स्ट्रीट पर प्रस्तावित प्रदर्शन को दिल्ली पुलिस की तरफ से इजाजत नहीं दी गई है।
जबकि अनुमति नहीं मिलने को लेकर मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने भी विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि एनजीटी का आदेश जंतर मंतर के लिए है, न कि पार्लियामेंट स्ट्रीट के लिए। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस रैली को रोकती है तो यह अलोकतांत्रिक और मौलिक अधिकारों का हनन होगा।
इधर जिग्नेश ने आज सुबह ही ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसा, “बांध ले बिस्तर बीजेपी, राज अब जाने को है, जुल्म काफ़ी कर चुके, पब्लिक बिगड़ जाने को है।”
बांध ले बिस्तर बीजेपी, राज अब जाने को है,
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) January 9, 2018
जुल्म काफ़ी कर चुके, पब्लिक बिगड़ जाने को है ।#YuvaRally #hunkar #युवा_हुंकार_रैली_9_जनवरी