विवादित बयान के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- सवाल पूछने या आंकड़े मांगने पर दर्ज करा देते हैं एफआईआर
'भारत महान नहीं, भारत बदनाम देश है' वाला बयान देकर विवादों में आए मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ खूब आलोचना भी हो रही है। कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि सवाल पूछो या आंकड़े मांगों तो वे लोग एफआईआर दर्ज करा देते हैं। मैं अपने बयान पर अब भी अडिग हूं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि जब मैं 'भारत महान' कहता हूं और हमें यह कहते हुए गर्व होता है तो वे मुझे देशद्रोही कहते हैं। उन्होंने कहा कि श्मशान घाट पहुंचे कई शवों के रिकॉर्ड का खुलासा करने के लिए कहता हूं वो कहते हैं मैं लाशों की राजनीति कर रहा हूं. यह आलोचना नहीं, सच्चाई है। जब मैं टीकों की बात करता हूं और यह जानकारी मांगता हूं कि सभी को खुराक किसने दी, तो इसमें क्या गलत है?
कमलनाथ के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर मध्यप्रदेश में आग लगाना चाहती है। उन्होंने कहा कि ऐसी झूठी कांग्रेस से जनता को सावधान रहने की जरूरत है।