Advertisement
06 March 2018

त्रिपुरा में जीत के बाद भाजपा समर्थकों ने तोड़ी लेनिन की मूर्ति, लेफ्ट ने कहा- डराने की कोशिश

25 सालों से त्रिपुरा की सत्ता पर काबिज लेफ्ट को हराने वाली भाजपा पर अब राज्य में मारपीट और तोड़फोड़ के आरोप लग रहे हैं। भाजपा ने त्रिपुरा की माणिक सरकार को पराजित कर भारी बहुमत के साथ जीत पाई है। जीतने के बाद उत्साहित भाजपा समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने साउथ त्रिपुरा डिस्ट्रिक्ट के बेलोनिया सबडिविजन में बुलडोजर से रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को ढहा दिया।

लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने के बाद से वामपंथी दल और उनके कार्यकर्ता नाराज हैं। इस घटना की सीपीआई(एम) ने आलोचना की है। पार्टी ने वामपंथी कैडरों और कार्यालयों पर हुए हमलों की सूची जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर उनके कार्यकर्ताओं को डराने और उनके मन में भय पैदा करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि ये हिंसक घटनाएं प्रधानमंत्री द्वारा बीजेपी को लोकतांत्रिक बताने के दावों का मजाक है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: victory in Tripura, BJP supporters, broke the statue of Lenin, CPI, BJP spread a feeling of fear
OUTLOOK 06 March, 2018
Advertisement