अगस्ता वेस्टलैंड: कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे 6 सवाल, कहा- दागदार निकला चौकीदार
अगस्ता वेस्टलैंड को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। शनिवार को इस मामले में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि चोर शोर मचा रहा है। इसके जवाब में आज कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा है कि सरकार ने कंपनी को ब्लैकलिस्ट से बाहर क्यों किया। मोदी सरकार अगस्ता की सहकारी है। उन्होंने कहा कि चौकीदार ही दागदार निकला।
'अगस्ता वेस्टलैंड को ब्लैकलिस्ट से हटाया'
सुरजेवाला ने कहा, 'मोदी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड को ब्लैकलिस्ट से हटा दिया और उसे मेक इन इंडिया योजना का हिस्सा भी बनाया। मोदी सरकार अपनी कपटी भूमिका छिपाने के लिए मोदी बचाओ में जुट गई है। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में 12 फरवरी 2013 को कांग्रेस– यूपीए सरकार ने जांच का आदेश दिया और जांच की कार्यवाही सीबीआई को सौंप दी।'
'भाजपा ने जेपीसी से किया किनारा'
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'मोदी सरकार अगस्ता वेस्टलैंड की हितैषी, रक्षक और पालनकर्ता है। मोदी जी आपने भारतीय नौसेना के लिए 100 नौसैनिक हेलीकॉप्टरों की बोली लगाने के लिए अगस्ता वेस्टलैंड जैसी ब्लैकलिस्टेड कंपनी को अनुमति क्यों दी? 27 फरवरी 2013 को तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटनी ने जेपीसी से जांच कराने का प्रस्ताव रखा, मगर भाजपा ने इसको दरकिनार कर दिया।'
रणदीप सुरजेवाला ने पूछा, ‘मोदीजी आपकी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड और उसकी स्वामित्व कंपनी फिनमेकैनिका को ब्लैकलिस्ट से क्यों हटाया? कांग्रेस सरकार ने 23 मई 2014 को अगस्ता वेस्टलैंड से 228 मिलियन यूरो की बैंक गारंटी जब्त कर ली थी। कांग्रेस ने अगस्ता वेस्टलैंड के सामने निर्णायक कार्यवाही की।‘
कांग्रेस ने जो छह सवाल पूछे-
1. अगस्ता वेस्टलैंड पर ब्लैक लिस्टिंग क्यों हटाई गई?
2. अगस्ता वेस्टलैंड को मेक इन इंडिया में हिस्सेदार क्यों बनाया गया?
3. एफआईपीबी ने 119 हेलीकॉप्टर बनाने की इजाजत क्यों दी?
4. 2017 में नेवी के लिए 100 हेलीकाप्टर निविदाओं में आवेदन करने की इजाजत क्यों दी गई?
5. इंटरनेशनल कोर्ट में केस क्यों हार गए और हारने के बाद ऊपरी अदालत में अपील क्यों नहीं की?
6. खुद का झूठ छिपाने के लिए मिशेल का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है?
सुरजेवाला ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जुलाई 2018 में क्रिश्चियन मिशेल की बहन और मां ने खुलासा किया था कि भारत के प्रधानमंत्री और ईडी ने कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ गलत और मनगढ़ंत बयान देने के लिए उस पर दबाव डाला।
सिब्बल ने भी उठाए सवाल
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भी भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, 'इटली की महिला के बेटे वाली बात पर कहा कि यह चौंकाने वाला है। सरकारी वकील जो कोर्ट में ईडी और सीबीआई दोनों का प्रतिनिधित्व कर रहा है, वह कोर्ट में राजनीति कर सकता है। वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री की तरफ से ऐसा निर्देश मिला है। अब हमें किसी भी जांच एजेंसी पर विश्वास नहीं रहा है।