Advertisement
22 June 2021

कोविड पर राहुल गांधी ने जारी किया श्वेत पत्र, कहा - मकसद उंगली उठाना नहीं, मदद करना है

कोविड महमारी के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक श्वेतपत्र (व्हाइट पेपर) जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने व्हाइट पेपर विस्तृत में तैयार किया है इसका लक्ष्य ये नहीं कि सरकार ने विभिन्न गलतियां की। बल्कि देश को तीसरी लहर के लिए तैयार करने में मदद करने के लिए है।

गांधी ने कहा कि देश में तीसरी लहर आने वाली है इसलिए हम सरकार से फिर कह रहें कि उनको इसके लिए पूरी तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्हाइट पेपर का लक्ष्य तीसरी लहर के लिए तैयारी है ताकि तीसरी लहर जब आए तब लोगों को आसानी से ऑक्सीजन, दवाईयां , अस्पताल में बेड मिल जाएं। कोरोना सिर्फ बायोलॉजिकल बीमारी नहीं है बल्कि इकोनॉमिकल सोशल बीमारी है इसलिए सरकार को गरीब लोगों को आर्थिक सहायता देनी की जरूरत है: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण बहुत लोगों की मुत्यु हुई है। पीएम मोदी के आंसू इन परिवारों के आंसू नहीं मिटा पाए। वो सब परिवार जानते हैं कि पीएम के आंसू उन्हें नहीं बचा पाता लेकिन ऑक्सीजन जरूर बचा पाता।

Advertisement

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राहुल गांधी, कोरोना पर श्वेत पत्र, पीएम मोदी, कोविड, Rahul Gandhi, White Paper on Corona, PM Modi, covid
OUTLOOK 22 June, 2021
Advertisement