अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बहाल, 'संपूर्ण क्रांति' को लेकर किया सबसे पहला पोस्ट
समाजवादी पार्टी के मुखिया याद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट कल देर शाम से निलंबित होने के बाद बहाल कर दिया गया है। यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट भी साझा किया, जिसमें उन्होंने जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि दी और सम्पूर्ण क्रांति के उनके आह्वान को याद किया।
यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, "संपूर्ण क्रांति से मेरा तात्पर्य समाज के सबसे अधिक उत्पीड़ित व्यक्ति को सत्ता के शिखर पर देखना है - लोकनायक जयप्रकाश नारायण।"
सपा प्रमुख ने यह पोस्ट समाजवादी नेता और भारत रत्न जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर साझा की।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का फेसबुक अकाउंट, जिसके 85 लाख से अधिक उपयोगकर्ता हैं, कल शाम लगभग 6 बजे निलंबित कर दिया गया।
यह ज्ञात नहीं है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का फेसबुक अकाउंट क्यों निलंबित किया गया, लेकिन इससे पहले आज समाजवादी पार्टी के नेताओं ने विपक्ष की आवाज दबाने के लिए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।
समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता फखरुल हसन चांद ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि यादव के खाते को निलंबित करना लोकतंत्र पर हमला है।
चांद ने एक पोस्ट में कहा, "देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड करना लोकतंत्र पर हमला है। भाजपा सरकार ने देश में अघोषित आपातकाल लगा दिया है, जहाँ वह विरोध में उठने वाली हर आवाज़ को दबाना चाहती है।"
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने भी इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि यह भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर आघात है।
हालांकि, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अकाउंट में कुछ आपत्तिजनक बातें हो सकती हैं और फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने स्वतंत्र रूप से कार्रवाई की है।
वैष्णव ने कहा, "फेसबुक ने कार्रवाई की है; इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है। उनके अकाउंट पर एक बेहद अपमानजनक पोस्ट थी, इसलिए फेसबुक ने अपनी नीति के अनुसार अकाउंट को निलंबित कर दिया। इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है।"