Advertisement
11 October 2025

अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बहाल, मंत्रालय ने कहा: ‘निलंबन’ में कोई भूमिका नहीं

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक अकाउंट जिसे कथित तौर पर पहले निलंबित कर दिया गया था उसे बहाल कर दिया गया है। पार्टी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यादव का अकाउंट फेसबुक ने ब्लॉक किया था, न कि सरकार ने।

यादव ने शनिवार सुबह समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती के उपलक्ष्य में अपने अकाउंट पर उनका एक उद्धरण साझा किया। उनके पोस्ट में लिखा था, ‘‘संपूर्ण क्रांति से मेरा तात्पर्य समाज के सबसे उत्पीड़ित व्यक्ति को सत्ता के शिखर पर देखना है।’’

Advertisement

सपा प्रवक्ता दीपक रंजन ने सोशल मीडिया पेज के निलंबन और बाद में बहाल होने की पुष्टि की, वहीं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, ‘‘ मुझे अभी तक पता नहीं है कि इसे बहाल किया गया है या नहीं, लेकिन मुख्य मुद्दा यह है कि इस निलंबन के पीछे कौन था? यह कृत्य लोकतांत्रिक राय और सच्चाई को अवरुद्ध करने का एक स्पष्ट प्रयास था।’’

सपा नेताओं ने इससे पहले भाजपा सरकार पर 80 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले अकाउंट को कथित तौर पर निलंबित करने के बाद ‘हर विरोधी आवाज को दबाने के लिए अघोषित आपातकाल’ लगाने का आरोप लगाया था। सूत्रों ने बताया कि इसे शुक्रवार शाम करीब छह बजे निलंबित किया गया।

सपा प्रमुख इस पेज का इस्तेमाल नियमित रूप से अपने विचार साझा करने, सरकार की ‘कमियों’ को उजागर करने और समर्थकों से जुड़ने के लिए करते हैं।

अकाउंट सस्पेंड होने पर घोसी से सपा के लोकसभा सदस्य राजीव राय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘फेसबुक द्वारा भारत की संसद में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के नेता, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का अकाउंट ब्लॉक करना न केवल निंदनीय है, बल्कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भी हमला है। अगर यह सत्ताधारी दल के इशारे पर हुआ है, तो यह कायरता की निशानी है।’

वहीं सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार ने अघोषित आपातकाल लगा दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Akhilesh Yadav, Facebook account, ministry, 'suspension'
OUTLOOK 11 October, 2025
Advertisement