Advertisement
12 October 2025

पवार, राज, उद्धव सहित ‘‘सर्वदलीय’’ प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी से करेगा मुलाकात: संजय राउत ने दी जानकारी

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे सहित एक ‘‘सर्वदलीय’’ प्रतिनिधिमंडल नगर निकाय चुनाव से पहले 14 अक्टूबर को महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करेगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख हर्षवर्धन सपकाल, भाकपा के अजीत नवले, माकपा के प्रकाश रेड्डी और किसान एवं श्रमिक पार्टी के जयंत पाटिल भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे तथा समाजवादी पार्टी के अबू आजमी को भी आमंत्रित किया गया है।

राउत ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना विपक्ष के महा विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा नहीं है, फिर भी राज ठाकरे प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे।

Advertisement

शिवसेना के सांसद ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग से मिलना एक औपचारिकता है, क्योंकि वह कुछ नहीं करता। फिर भी, हमारे पास कुछ सवाल हैं, कुछ रहस्य हैं जिनका खुलासा केवल निर्वाचन आयोग के समक्ष ही किया जा सकता है। हमें लगातार निर्वाचन आयोग के समक्ष अपनी स्थिति रखनी चाहिए क्योंकि यह संवैधानिक व्यवस्था है।’’

राउत ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्य बाद में यशवंतराव प्रतिष्ठान सभागार में एक संवाददाता सम्मेलन करेंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: "All-party" delegation, Sharad Pawar, Raj Thackeray, Uddhav Thackeray, Chief Electoral Officer, Sanjay Raut
OUTLOOK 12 October, 2025
Advertisement