Advertisement
11 November 2025

दिल्ली विस्फोट के सभी दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली विस्फोट के सभी षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। इस विस्फोट में 12 लोग मारे गए हैं।

प्रधानमंत्री ने भूटान में चांगलिमिथांग उत्सव मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोमवार को दिल्ली में हुए ‘‘भयावह’’ विस्फोट ने सभी को स्तब्ध कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं विस्फोट से प्रभावित लोगों की पीड़ा समझता हूं।’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि आज पूरा देश पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इस विस्फोट के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।’’ मोदी ने कहा कि उन्होंने विस्फोट की जांच से जुड़ी विभिन्न एजेंसियों और लोगों के साथ सोमवार रातभर बैठक की।उन्होंने कहा, ‘‘हमारी एजेंसियां साजिश की तह तक जाएंगी और किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।’’

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने सोमवार रात बताया कि विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। उसने मंगलवार को बताया कि तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।

प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को भूटान पहुंचे, जहां वह हिमालयी देश के चतुर्थ नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi blasts, Justice, PM Narendra Modi
OUTLOOK 11 November, 2025
Advertisement