Advertisement
29 December 2016

अमरिंदर, केजरीवाल ट्विटर पर भिड़े

google

केजरीवाल ने कहा कि वह पंजाब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और राज्य को मादक पदार्थों से मुक्त कराने में मदद के लिए बादलों और राज्य के मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ लड़ रहे हैं। इसके बाद अमरिंदर ने पंजाब की जनता से किए झूठे वादों के लिए केजरीवाल से माफी की मांग की।

अमरिंदर ने कहा कि  हमेशा से जानता था कि पंजाब के बारे में आपका प्रलाप नाटक है। अब आपने खुद यह मान लिया है तो महीनों से आप जो झूठ बोल रहे हैं और झूठे व्यक्तिगत संकल्प ले रहे हैं, उनके लिए माफी मांगिए।

आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व पत्रकार और दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ लंबी सीट पर उतारे जाने के बाद ट्विटर पर ये जंग शुरू हुई। अमरिंदर ने जरनैल को कमजोर उम्मीदवार बताते हुए आरोप लगाया कि आप की बादलों के साथ मिलीभगत है।       पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख ने ट्वीट किया, लंबी सीट पर जरनैल को उम्मीदवार बनाया जाना बादल की जीत सुनिश्चित करने के लिए आप-शिरोमणि अकाली दल की मिलीभगत को दर्शाता है। गुप्त समझौता प्रतीत हो रहा है।

Advertisement

इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि  सर, आप प्रकाश बादल जी या सुखबीर बादल या मजीठिया के खिलाफ लड़ रहे हैं या सुरक्षित सीट से? इसके बाद अमरिंदर ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि बादल की कहानी खत्म। आप मुझे बताइए कि आप कहां से लड़ रहे हैं और मैं आपके खिलाफ वहां से लड़ूंगा। इसके बाद आप प्रमुख ने कहा कि  इसका मतलब है कि आप मेरे खिलाफ लड़ रहे हैं, बादल-मादक पदार्थ के खिलाफ नहीं। बादल भी कह रहे हैं कि वे मेरे खिलाफ लड़ेंगे। आप और बादल मेरे खिलाफ लड़ने की इच्छा प्रकट कर रहे हैं लेकिन एक-दूसरे के खिलाफ नहीं।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने जवाबी ट्वीट में कहा कि  जब आप पंजाब के बारे में कुछ भी नहीं जानते होंगे तब मैंने जेटली-मजीठिया दोनों को मात दी थी। हमें बताइए आप मेरे खिलाफ लड़ने से इतना क्यों डर रहे हैं।         पंजाब में अगले वर्ष की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है और कार्यक्रम की घोषणा जल्द किए जाने की संभावना है। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमरिंदर, केजरीवाल, पंजाब, कांग्रेस, आप
OUTLOOK 29 December, 2016
Advertisement