Advertisement
11 July 2017

अमरनाथ आतंकी हमला: राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- स्वीकार करें अपनी जिम्मेदारी

FILE PHOTO

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इन कायर आतंकवादियों से भारत कभी भी भयभीत नहीं होगा। उन्होंने ट्वीट किया कि यह एक गंभीर और अस्वीकार्य सुरक्षा चूक है। प्रधानमंत्री को इसकी जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए। और इसे फिर से नहीं होने देना चाहिए।


 

Advertisement


 

पीड़ितों के प्रति संवेदना जताते हुए राहुल ने कहा, “आतंकवादी हमले में अपने प्रियजनों को खो चुके परिवारों के दर्द और पीड़ा के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।”

सोनिया ने भी जताया दुख

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव के भक्तों पर यह हमला पूरी मानवता के खिलाफ अपराध है। सोनिया ने कहा कि इससे पूरा देश स्तब्ध है। भारत सरकार को पूरे मामले में तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई हो।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amarnath, terror attack, Rahul Gandhi, PM, said, 'Accept your responsibility
OUTLOOK 11 July, 2017
Advertisement