Advertisement
06 January 2016

अमित जोगी छह साल के लिए कांग्रेस से निलंबित

अमित जोगी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद प्रदेश कांग्रेस समिति ने उनके भाग्य का फैसला करने के लिए बुधवार को बैठक बुलाई थी। प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी ने अमित को निलंबित कर अपना दायित्व पूरा किया है और अब भाजपा की बारी है कि वह अंतागढ़ में लोकतंत्र की हत्या करने वाले अपने सदस्यों पर कार्रवाई करे।

पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव भी इस बैठक में पारित हो चुका है। पार्टी से जोगी के निष्कासन पर फैसले से पहले पार्टी कार्यालय के बाहर जोगी विरोधी नारेबाजी और आतिशबाजी की जा रही थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amit Jogi, Congress, Chattisgarh, Bhupesh Baghel, अजित जोगी, भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़, अमित जोगी
OUTLOOK 06 January, 2016
Advertisement