Advertisement
18 December 2024

आंबेडकर के बारे में शाह की टिप्पणी आरएसएस की लंबे समय से चली आ रही विचारधारा का हिस्सा: सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बी. आर. आंबेडकर के बारे में गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के लिए बुधवार को उनपर निशाना साधा और कहा कि यह संविधान निर्माता का अपमान है।

सिद्धारमैया ने कहा कि संसद में शाह की टिप्पणी लंबे समय से चली आ रही आरएसएस विचारधारा का ही हिस्सा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंबेडकर के योगदान के बिना शाह गृह मंत्री और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते। मुख्यमंत्री राज्यसभा में की गई शाह की टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे।

शाह ने कहा था, ‘‘अभी एक फैशन हो गया है आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके (सिद्धरमैया) लिए आंबेडकर कोई 'फैशन' नहीं बल्कि 'शाश्वत प्रेरणा' हैं।

Advertisement

शाह को लिखे एक पत्र में सिद्धारमैया ने कहा, "सबसे पहले, मैं आपको बधाई देता हूं कि क्योंकि आपने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के बारे में भाजपा की वास्तविक राय को खुले तौर पर उजागर करके सच बोला है। संसद में आपके बयान से हमें आश्चर्य नहीं हुआ, हम पहले से ही आपकी पार्टी की असली मानसिकता जानते थे, लेकिन अब पूरे देश ने भारतीय संविधान के निर्माता के प्रति आपके अनादर को देख लिया है।’’

सिद्धारमैया ने कहा कि यह कहकर देश को गुमराह करने की कोशिश न करें कि बाबासाहेब के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है और मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उन्होंने कहा, "हम भोले नहीं हैं। अपने बयान पर कायम रहें और देश का सामना करें। हमारे लिए आंबेडकर एक फैशन नहीं बल्कि एक शाश्वत प्रेरणा हैं।’’ सिद्धारमैया ने पत्र में कहा कि जब तक हम सांस लेते रहेंगे, जब तक सूर्य और चंद्रमा इस धरती पर चमकते रहेंगे, आंबेडकर की विरासत कायम रहेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amit Shah, Ambedkar part, RSS's long-standing ideology, Siddaramaiah
OUTLOOK 18 December, 2024
Advertisement