बादल के गांव बरसेंगे अमरिंदर
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कैप्टन के तेवर अब अक्रामक हो गए हैं। उन्होंने बादल गांव में धरना देने का एलान किया है। साथ ही कहा कि इससे पहले आठ जून को दीनानगर में किसानों को गन्ने के दो सौ करोड़ रुपये बकाये को लेकर धरना देंगे।13 जून को कानून-व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति के खिलाफ जालंधर में धरना दिया जाएगा। इस तरह कैप्टन पहले चरण में माझा, मालवा और दोआबा, तीनों क्षेत्र कवर करेंगे। कैप्टन ने आरोप लगाया कि बादल के नजदीकी दयाल सिंह कोलियांवाली ने पंजाब के युवाओं से पैसे लेकर नियुक्तियां करवाई हैं। कोलियांवाली के रूप में एक और रवि सिद्धू सामने आया है लेकिन कोलियांवाली का हाल भी पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन के पूर्व चेयरमैन रवि सिद्धू जैसा ही होगा। जिसे भ्रष्टाचार मामले में जेल भेजा गया था। कैप्टन ने संत रंजीत सिंह ढडरियांवाले पर हमले की जांच सीबीआई से कराने की मांग दोहराई है।