अधीर रंजन पर आनंद शर्मा का पलटवार, बोले- नेतृत्व के खिलाफ कभी टिप्पणी नहीं की, संगठन के हित में कही बात
पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले कांग्रेस की भीतर की कलह अब बाहर आने लगी है। आनंद शर्मा के गठबंधन पर दिए बयान के बाद अधीर रंजन चौधरी ने उनकी मंशा पर सवाल उठाया जिसके बाद आनंद शर्मा ने भी पलटवार किया है। आनंद शर्मा ने कहा कि मैंने जो कुछ भी कहा वह सब संगठन के भले के लिए कहा हूं। बगावत को लेकर आनंद शर्मा ने कहा कि बगावत किसके खिलाफ?
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में हम सब विश्वास करते हैं। उनकी प्रशंसा भी करते हैं। उन्होंने कहा कि आज तक मैंने एक शब्द और कोई भी टिप्पणी नेतृत्व के ख़िलाफ़ नहीं किया हूं। मैं राजनीतिक संवाद में सभ्यता को महत्व देता हूं।
इससे पहले कांग्रेस और फुरफुरा शरीफ के अब्बास सिद्दीकी के बीच गठबंधन पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने सवाल खड़े किए थे। उन्होंने गठबंधन को पार्टी की मूल विचारधारा के खिलाफ बताया था जिसके बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि आनंद शर्मा किसकी तरफ से बात कर रहे हैं? हम जानना चाहते हैं कि शर्मा के बिग बॉस कौन हैं। जिसे वो खुश करना चाहते हैं।