Advertisement
17 May 2016

नेतृत्व परिवर्तन की खबरों को आनंदी बेन ने बताया मीडिया की उपज

गूगल

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन ने मंगलवार को आध्यात्मिक गुर भैयू महाराज से उनके इंदौर के विजय नगर स्थित घर में मुलाकात की। मुलाकात के बाद गुजरात में नेतृत्व परिवर्तन की खबरों पर पत्रकारों के सवाल से बचने का प्रयास करते हुए कहा, आज तो मैं यहां इंदौर में हूं। आनंदी बेन और उनके कैबिनेट मंत्री नितिन पटेल के सोमवार के दिल्ली दौरे ने भाजपा शासित सूबे में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को बल दिया है। इस बारे में पूछे जाने पर आनंदी ने कहा, मैं गुजरात में जल संकट को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली गई थी, जबकि नितिन भाई पटेल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे। उन्होंने कहा, आप ही लोगों (मीडिया के लोग) ने दोनों बातों को जोड़ दिया।

 

बहरहाल भैयू महाराज से आनंदी बेन की आज की मुलाकात को गुजरात की मुख्यमंत्री द्वारा अपने पक्ष में समर्थन जुटाने की कवायद से भी जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के आला नेताओं से इंदौर के इस आध्यात्मिक गुर के गहरे संपर्क हैं। हालांकि, जब आनंदी से भैयू महाराज के साथ करीब डेढ़ घंटे की मुलाकात का सबब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस भेंट के दौरान आध्यात्मिक गुरू ने उन्हें कृषि और शिक्षा को लेकर मार्गदर्शन दिया और इन विषयों पर उनसे मिले सुझावों को वह गुजरात में लागू करने की कोशिश करेंगी। इस दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या आरक्षण को लेकर पटेलों के आंदोलन के कारण सूबे में भाजपा के जनाधार को नुकसान हुआ है, तो उन्होंने जवाब में फौरन कहा, अभी तो गुजरात में पटेल आंदोलन चल ही नहीं रहा है। यह आंदोलन पूरी तरह खत्म हो चुका है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गुजरात, मुख्यमंत्री, आनंदी बेन पटेल, नेतृत्व परिवर्तन, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, मीडिया की उपज, नितिन पटेल, दिल्ली दौरा, अटकल, आध्यात्मिक गुर, भैयू महाराज, कैबिनेट मंत्री, नितिन पटेल, जल संकट, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा
OUTLOOK 17 May, 2016
Advertisement