Advertisement
27 October 2018

OROP पर बोले राहुल, अनिल अंबानी के लिए पैसा लेकिन सैनिकों के लिए नहीं

ANI

राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर पूर्व सैनिकों से मुलाकात की। उन्होंने राफेल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अनिल अंबानी को कुछ ना करने के लिए 30 हजार करोड़ रुपया दिया जा सकता है लेकिन हमारे जवानों को ओआरओपी नहीं दिया जा सकता।

मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व सैनिकों के साथ आज एक बहुत ही अच्छी बैठक हुई। कुछ चीजें निकलकर सामने आईं। इसमें से एक वन रैंक वन पेंशन मामला है। पूर्व सैनिकों ने यह साफ कहा है कि प्रधानमंत्री ने ओआरओपी को लागू नहीं किया है।

कांग्रेस की सरकार बनी तो पूरा करेगी वादा

Advertisement

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पूर्व सैनिकों के साथ कुछ भी ठीक नहीं किया है। अगर 2019 के चुनावों में कांग्रेस की सरकार आती है तो वन रैंक वन पैंशन को योजना को लागू करेगी। राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर मामले में भी मोदी सरकार की रणनीति सही नहीं है जिसके कारण वहां की स्थिति खराब हुई है और इसका जिसका खामियाजा हमें सैनिकों की शहादत देकर चुकाना पड़ रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Anil Ambani, given, 30, 000 cr, doing, nothing, but, soldiers, can't, OROP, Rahul Gandhi
OUTLOOK 27 October, 2018
Advertisement