Advertisement
08 March 2018

गहमागहमी के बीच पीएम मोदी और चंद्रबाबू नायडू ने की बातचीत

File Photo

टीडीपी की ओर से आंध्र प्रदेश के विशेष दर्जे को लेकर समर्थन वापस लेने के एेलान के बाद पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू से बात की है। करीब दस मिनट तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। पीएम मोदी की इस कवायद को एऩडीए का कुनबा बचाने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। कयास लगाए जा रहा है कि एऩडीए और टीडीपी में फिर से सहमति बन सकती है।

वहीं, टीडीपी कोटे से बने दो केंद्रीय मंत्री अशोक गणपति राजू और वाई एस चौधरी ने पीएम मोदी से मिलकर इस्तीफा दे दिया है।


Advertisement

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने पीएम मोदी को केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे देने की वजह बताई। टीडीपी और भाजपा के बीच चल रही गहमागहमी के बीच नायडू और मोदी की बातचीत काफी अहम थी।

उधर, पीएम मोदी से बात के फौरन बाद चंद्रबाबू नायडू ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एनडीए और टीडीपी का तालमेल बना रहेगा। 2019 से ठीक पहले अलग एनडीए में बिखराव हुआ तो भाजपा को 2019 के चुनाव में खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है। बता दें कि बुधवार को चंद्रबाबू नायडू ने दोनों मंत्रियों को इस्तीफा सौंपने का आदेश दिया था। इससे पहले गुरुवार को आंध्र सरकार में भाजपा के मंत्रियों डॉ. के. श्रीनिवास और पी.एम. राव ने अपने इस्तीफे दे दिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: AP, CM, PM, meeting
OUTLOOK 08 March, 2018
Advertisement