गहमागहमी के बीच पीएम मोदी और चंद्रबाबू नायडू ने की बातचीत
टीडीपी की ओर से आंध्र प्रदेश के विशेष दर्जे को लेकर समर्थन वापस लेने के एेलान के बाद पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू से बात की है। करीब दस मिनट तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। पीएम मोदी की इस कवायद को एऩडीए का कुनबा बचाने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। कयास लगाए जा रहा है कि एऩडीए और टीडीपी में फिर से सहमति बन सकती है।
AP CM Naidu explained to the PM about reasons leading to central ministers’ resignation & TDP withdrawing from Union Government: TDP Sources
— ANI (@ANI) March 8, 2018
वहीं, टीडीपी कोटे से बने दो केंद्रीय मंत्री अशोक गणपति राजू और वाई एस चौधरी ने पीएम मोदी से मिलकर इस्तीफा दे दिया है।
Union Minister and TDP MP YS Choudhary's resignation letter to PM Narendra Modi pic.twitter.com/qDeS2yHOfA
— ANI (@ANI) March 8, 2018
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने पीएम मोदी को केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे देने की वजह बताई। टीडीपी और भाजपा के बीच चल रही गहमागहमी के बीच नायडू और मोदी की बातचीत काफी अहम थी।
उधर, पीएम मोदी से बात के फौरन बाद चंद्रबाबू नायडू ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एनडीए और टीडीपी का तालमेल बना रहेगा। 2019 से ठीक पहले अलग एनडीए में बिखराव हुआ तो भाजपा को 2019 के चुनाव में खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है। बता दें कि बुधवार को चंद्रबाबू नायडू ने दोनों मंत्रियों को इस्तीफा सौंपने का आदेश दिया था। इससे पहले गुरुवार को आंध्र सरकार में भाजपा के मंत्रियों डॉ. के. श्रीनिवास और पी.एम. राव ने अपने इस्तीफे दे दिए।