अरूण जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ दर्ज कराया एक और मानहानि का मुकदमा
गौरतलब है कि 17 मई को कोर्ट में मुख्यमंत्री केजरीवाल की तरफ से केस लड़ रहे वकील रामजेठमलानी ने जिरह के दौरान अरुण जेटली के लिए CROOK (बदमाश) शब्द का इस्तेमाल किया था। इस दौरान अरुण जेटली ने कहा, ‘क्या आपको इतने भद्दे शब्द का इस्तेमाल करने की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनुमति दी है। अगर दी है तो है मैं दस करोड़ की मानहानि वाली राशि बढ़ाने वाला हूं।’ इसके बाद जेटली ने कहा कि अपमान की भी कोई सीमा होती है।
Arun Jaitley files an additional Rs 10 cr defamation suit against Delhi CM after Kejriwal's lawyer Jethmalani called him a 'crook' in court. pic.twitter.com/hW5nMuDqHk
— ANI (@ANI_news) 22 May 2017
हाईकोर्ट में जिरह के दौरान केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने कहा, ‘अरुण जेटली बदमाश हैं और ये में दिखाउंगा।’ जेठमलानी के इन शब्दों के बाद अरुण जेटली ने इसपर कड़ा विरोध जताया और मानहानि की कीमत बढ़ाने की चेतावनी भी दी। इस दौरान जेटली ने कहा कि आप निजी जिंदगी को लेकर हमले कर रहे हैं ये ठीक नहीं है।