Advertisement
02 January 2019

लोकसभा में बोले अरुण जेटली- हमने बीस फीसदी सस्ता खरीदा राफेल, सुप्रीम कोर्ट भी संतुष्ट

ANI

राफेल विमान सौदे पर लोकसभा में बोलते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया। जेटली ने कहा कि हमने राफेल विमान 20 फीसदी सस्ता खरीदा है और सुप्रीम कोर्ट इससे संतुष्ट है। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी लगातार झूठ बोल रहे हैं। राहुल को लड़ाकू विमान की समझ नहीं। राफेल की कीमत केजी का बच्चा भी समझ सकता है।' उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को सच पसंद ही नहीं है। जेटली ने कहा कि गांधी परिवार को पैसे का गणित समझ आता है, देश की सुरक्षा नहीं।'

यूपीए ने देश की सुरक्षा से समझौता किया था

जेटली ने सदन में अगस्ता वेस्टलैंड, नेशनल हेराल्ड और बोफोर्स घोटाले का भी जिक्र किया और कहा, ‘एक ही परिवार का नाम तीन घोटालों में है। यूपीए सरकार फैसले ही नहीं कर पाती थी। यूपीए ने सुरक्षा से समझौता किया। देश की सुरक्षा के लिए राफेल जरूरी। एयरफोर्स ने कहा था कि राफेल ही चाहिए।‘

Advertisement

मिशेल ने मिसेज गांधी का नाम लिया है

यूपीए के रक्षा मंत्री का एक हाथ सेना के साथ था, एक पार्टी के साथ। राहुल पर जेटली ने कहा, जब वह छोटे था, वह 'Q' (क्वात्रोच्चि) की गोद में खेलते थे। वो जेम्स बॉन्ड की फिल्में बहुत देखते हैं। जेम्स बॉन्ड कहता कि कोई चीज तीन बार होती है तो वो साजिश होती है। गांधी परिवार का नाम तीन घोटालों में है। मिशेल ने मिशेज गांधी नाम लिया है।

सुप्रीम कोर्ट विमान की कीमत से संतुष्ट

जेटली ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट विमान की कीमत से संतुष्ट है। हथियार से लैस विमान की कीमत यूपीए के जमाने से 20 प्रतिशत तक सस्ती। बेसिक एयरक्राफ्ट 9% तक सस्ता। हमारी सरकार ने सस्ता विमान खरीदा। 74 बैठकों की जानकारी एससी को दी। दाम बताते को समझौते का उल्लंघन होता। कांग्रेस अध्यक्ष को ऑफसेट की जानकारी नहीं है। राहुल कांग्रेस अध्यक्ष पद की गरिमा रखें।'

ऑडियो टेप को जेटली ने बताया फर्जी

वहीं उन्होंने गोवा सरकार में मंत्री विश्वजीत प्रतापसिंह राणे के ऑडियो पर कहा, ‘गोवा के मुख्यमंत्री और मंत्री टेप को झूठा ठहरा चुके हैं। पिछली बार उन्होंने (राहुल गांधी) उनके और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के बीच बातचीत का जिक्र किया। आज भी वही दोहराते रहे। आज, उन्होंने एक टेप का उत्पादन करने की कोशिश की, लेकिन वह इसकी प्रमाणिकता साबित करने से डरते हैं। टेप फर्जी है, इसलिए राहुल घबरा रहे हैं।‘

कांग्रेस ने जारी किया ऑडियो टेप

राफेल डील को लेकर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलने वाली कांग्रेस ने इस डील पर एक और धमाका किया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को एक ऑडियो टेप जारी किया। सुरजेवाला ने दावा किया कि कुछ ही दिन पहले गोवा कैबिनेट की बैठक में मनोहर पर्रिकर ने राफेल फाइलों से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया। मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि कोई उनका कुछ नहीं कर सकता, सारी फाइलें उनके पास हैं।

इस ऑडियो में कथित तौर पर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे कह रहे हैं कि बैठक में कुछ काम नहीं हुआ, सिर्फ समय की बर्बादी हुई। लेकिन कांग्रेस के आरोप के मुताबिक, पर्रिकर ने कहा कि राफेल की सभी जानकारी यहां उनके बेडरुम में हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘इसका मतलब है कि वह इन्हें फिरौती की तरह इस्तेमाल करने के लिए रखे हुए हैं।’

लोकसभा में राफेल पर बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लोकसभा में कहा कि अब इस मामले में पूरी दाल काली है। भाजपा के लोग डरे नहीं, जेपीसी की जांच कराएं। दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने गोवा के एक मंत्री की कथित बातचीत का ऑडियो प्ले करने की इजाजत मांगी लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने ऑडियो अथवा इसके लिखित ब्यौरे को पढ़ने की इजाजत देने से इनकार कर दिया। राहुल ने कहा कि यूपीए सरकार के समय वायुसेना के कहने पर 126 राफेल विमान खरीदने की प्रक्रिया आगे बढ़ी थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने नए सौदे में 36 विमान कर दी गई। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री बताएं कि किसके कहने पर यह किया गया, क्या वायुसेना ने यह कहा था?

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Finance minister, arun jaitley, rahul gandhi, rafale deal, 20 percent cheap, supreme court
OUTLOOK 02 January, 2019
Advertisement