Advertisement
28 June 2016

स्‍वामी पर लगेगी लगाम, जेटली आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

google

अरुण जेटली आैैर पीएम नरेंद्र की की मुलाकात को इसलिए महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि सोमवार को ही एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन और वित्त मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर सुब्रण्मयम स्वामी की ओर से किए गए हमलों को ग़लत करार दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि राजन की देश‍भक्ति पर सवाल उठाना लाजिमी नहीं। प्रधानमंत्री ने स्वामी पर सीधे निशाना साधते हुए कहा ‘अगर कोई खुद को व्यवस्था से ऊपर समझता है तो यह गलत है’। सूत्रों के मुताबिक सुब्रण्मयम स्वामी के हमलावर बयानों से अरुण जेटली खफा हैं।

स्वामी ने हाल ही में राजन, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास पर निशाना साधा था। स्वामी ने जेटली का नाम लिए बिना उन पर भी कुछ तीखी टिप्‍पणी की थीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुब्रमण्यम स्वामी, वित्त मंत्री, अरुण जेटली, पीएम मोदी, आरबीआई गवर्नर, रघुराम राजन, raghuram rajan, subramaniam swamy, arun jaitley, finanace minister, comment
OUTLOOK 28 June, 2016
Advertisement