05 September 2016
स्वामी की नजर में केजरीवाल नक्सली, कहा किसी भी प्रकार की उम्मीद बेमानी
google
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अध्यात्म के इस कार्यक्रम में हमने राजनीति में दिव्यता की बात कही, लेकिन केजरीवाल और उनकी पार्टी से इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती। केजरीवाल के एक मंत्री के सीडी प्रकरण को लेकर उन्होंने कहा कि वहां ऐसे ही लोग भरे पड़े हैं। स्वामी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास संगठन नहीं है। बिना अनुशासित संगठन के सत्ता को उचित ढंग से चलाना संभव नहीं।
कश्मीर मुद्दे पर स्वामी ने कहा कि वहां मेरी व्यक्तिगत राय के अनुसार राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने दो साल के दौरान कई बदलाव लाकर दिखाए हैं। महंगाई के मुद्दे के सवाल पर उनका कहना था कि देश की यह पहली ऐसी सरकार है, जिसके दो साल के कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया।