Advertisement
18 August 2025

दिल्ली के तीन स्कूलों को बम की धमकी मिलने के बाद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर हमला बोला

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी ‘‘चार इंजन वाली’’ सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रही है।

केजरीवाल का यह बयान राष्ट्रीय राजधानी के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल को धमकियां मिली हैं।

Advertisement

केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत द्वारका के कई स्कूलों को आज फिर बम की धमकियां मिली हैं। दिल्ली के स्कूलों को बार-बार धमकियां मिलती हैं लेकिन आज तक न कोई पकड़ा गया है, न कोई कार्रवाई हुई है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा से ना तो दिल्ली संभल रही है, ना ही दिल्ली की कानून-व्यवस्था। भाजपा की चार इंजन की सरकारें दिल्ली में पूरी तरह ‘फेल’ हो चुकी हैं।’’

आम आदमी पार्टी (आप) एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘स्कूलों में धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। दिल्ली पुलिस आखिर कर क्या रही है? बच्चे, अभिभावक खौफ में हैं लेकिन भाजपा की चार इंजन की सरकार उनको सुरक्षा देने में नाकाम है।’’

‘आप’ नेता ‘चार इंजन’ शब्द का इस्तेमाल इस संदर्भ में करते हैं कि केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, नगर निगम (एमसीडी), और उपराज्यपाल का कार्यालय, चारों पर भाजपा का नियंत्रण है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Arvind Kejriwal, BJP government, three schools, Delhi, bomb threats
OUTLOOK 18 August, 2025
Advertisement