Advertisement
02 February 2025

अरविंद केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग से नयी दिल्ली सीट के लिए स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त करने का अनुरोध किया

आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से नयी दिल्ली सीट के लिए स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग की है।

आयोग को लिखे एक पत्र में केजरीवाल ने ऐसे मामलों में कथित रूप से शामिल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने और संबंधित पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने की भी मांग की।

केजरीवाल के दावों पर भाजपा और दिल्ली पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्र में नयी दिल्ली सीट पर ‘आप’ कार्यकर्ताओं पर कथित हमले की घटनाओं का हवाला दिया।

Advertisement

शनिवार को रोहिणी इलाके में जनसभा के दौरान ‘आप’ के विधायक मोहिंदर गोयल पर कथित तौर पर हमला हुआ था। घटना उस समय हुई जब रिठाला विधानसभा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार गोयल सेक्टर 11 के ‘पॉकेट एच’ के स्थानीय निवासियों से बातचीत कर रहे थे।

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आप कार्यकर्ताओं पर हमला किया और उन्हें नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करने से रोकने की कोशिश की।

नयी दिल्ली सीट पर केजरीवाल का मुकाबला भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा, मतगणना आठ फरवरी को होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Arvind Kejriwal, Election Commission, Independent observer, New Delhi seat
OUTLOOK 02 February, 2025
Advertisement