Advertisement
17 January 2025

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली मेट्रो ट्रेन में छात्रों के लिए मांगी छूट

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इससे ठीक पहले अब आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर छात्रों को दिल्ली मेट्रो के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने की मांग की है। पार्टी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आप का यह पत्र ऐसे समय में जारी किया गया है जब कुछ ही घंटों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया जाना है।

अपनी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50% छूट देने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा है। ऐसे में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों इससे होने वाला खर्चा वहन करें। हम बस में छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा की योजना बना रहे हैं।

Advertisement

दरअसल, आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने उन्होंने लिखा है, 'मैं दिल्ली के स्कूल और कॉलेज के छात्रों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए ये पत्र लिख रहा हूं। दिल्ली के छात्र अपने स्कूल अथवा कॉलेज तक आने-जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं। छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50% की रियायतें देने का प्रस्ताव रखता हूं।'

केजरीवाल ने अपने पत्र में आगे लिखा है, 'दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50:50 सहयोग की परियोजना है। इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आधा-आधा वहन करें। हमारी ओर से हम छात्रों के लिए बस यात्रा पूरी तरह से मुफ्त करने की योजना बना रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे।'

बता दें कि अरविंद केजरीवाल की इस चिट्ठी के बाद दिल्ली की राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू होने वाला है। इस बीच यह भी माना जा रहा है कि चुनाव से पहले जल्द ही अरविंद केजरीवाल छात्रों को बस में मुफ्त यात्रा का ऐलान कर सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Arvind Kejriwal, wrote a letter, Prime Minister Narendra Modi, concession for students, Delhi Metro train
OUTLOOK 17 January, 2025
Advertisement