अशोक गहलोत बोले, पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रही है और इससे जुड़े नौजवान पार्टी नेता राहुल गांधी के लिए आगे चलकर ‘‘पूंजी’’ साबित होंगे।
अशोक गहलोत ने इस यात्रा के राजस्थान चरण के पहले दिन बाली बोरदा चौराहे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह यात्रा जब संपन्न होगी तो इसमें साथ चल रहे नौजवान राहुल गांधी के लिए ‘पूंजी’ साबित होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह यात्रा देश ही नहीं, पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रही है। दुनिया के उन मुल्कों में जहां लोकतंत्र है, उनके लिए बहुत बड़ा संदेश है यह यात्रा।’’
गहलोत ने कहा कि जिन देशों में लोकतंत्र नहीं है, उनके लिए भी यह यात्रा बहुत बड़ा संदेश है कि राहुल गांधी नाम का एक नौजवान महात्मा गांधी के बताए सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर कारवां लेकर चल पड़ा है।
गहलोत ने महंगाई एवं बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मैं केंद्र सरकार से कहना चाहूंगा कि समय रहते संभल जाइए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब पूरा देश चिंतित है। राहुल जी ने पूरे देश की भावना का प्रतिनिधित्व करते हुए यह यात्रा करने का निर्णय लिया, जिसे बहुत शानदार समर्थन मिल रहा है।’’
वहीं, मुख्यमंत्री गहलोत ने यात्रा में शामिल अन्य यात्रियों से मिलकर उनका हालचाल पूछा और भोजन एवं रात्रि विश्राम एवं ठहरने सहित तमाम व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने आए सोहेल हाशमी से मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ विदेशों से लोग अपना कामकाज छोड़कर राहुल गांधी के नेतृत्व में देश की मजबूती के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने आ रहे हैं।’’
उल्लेखनीय है कि इस यात्रा ने रविवार शाम मध्य प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश किया। सोमवार सुबह यात्रा झालावाड़ के झालरापाटन में काली तलाई से शुरू हुई। यात्रा के राजस्थान चरण की शुरुआत पर कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया, ‘‘कदमों की धीमी न चाल हो, राजस्थान में कुछ ऐसा कमाल हो।‘‘
उसने ट्वीट में लिखा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा शौर्य की माटी को प्रणाम कर चुकी है और इतिहास की भूमि राजस्थान एक बार फिर इतिहास रचेगी।’’ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आठ सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। पहली बार यह यात्रा किसी कांग्रेस शासित राज्य में पहुंची है। यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करने से पहले 17 दिनों में झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर जिलों से गुजरते हुए लगभग 500 किलोमीटर दूरी तय करेगी। इस दौरान राहुल गांधी 15 दिसंबर को दौसा के लालसोट में किसानों के साथ संवाद करेंगे और 19 दिसंबर को अलवर के मालाखेड़ा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।