Advertisement
02 May 2018

कांग्रेस में नई भूमिका पर बोले अशोक गहलोत, मैं अनुशासित बच्चा हूं

File Photo

हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए अशोक गहलोत ने स्वयं को अनुशासित बच्चा बताते हुए कहा कि पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपती है मैं उसका अनुशासित बच्चे की तरह निर्वाह करता हूं।

गहलोत ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर संवाददाताओं से कहा ‘‘मैं पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करता हूं। पार्टी ने मुझे उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात की जिम्मेदारी दी जो मैंने पूरी की। अब दिल्ली में बैठने के लिए कहा, तो मैं दिल्ली में बैठ गया।’’

उन्होंने हंसते हुए कहा कि ऐसा अनुशासित बच्चा आपको बहुत कम मिलेगा। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने युवा पार्टीजनों से कहा कि कि पदों के पीछे भागने के बजाय, पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा ‘‘मिलकर काम करने पर कामयाबी मिलती ही है। मेरा फर्ज बनता है कि नयी पीढ़ी को सही रास्ता दिखाऊं।’’

Advertisement

(पीटीआई से इनपुट)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ashok gehlot, disciplined child, national general secretary
OUTLOOK 02 May, 2018
Advertisement