कांग्रेस में नई भूमिका पर बोले अशोक गहलोत, मैं अनुशासित बच्चा हूं
हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए अशोक गहलोत ने स्वयं को अनुशासित बच्चा बताते हुए कहा कि पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपती है मैं उसका अनुशासित बच्चे की तरह निर्वाह करता हूं।
गहलोत ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर संवाददाताओं से कहा ‘‘मैं पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करता हूं। पार्टी ने मुझे उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात की जिम्मेदारी दी जो मैंने पूरी की। अब दिल्ली में बैठने के लिए कहा, तो मैं दिल्ली में बैठ गया।’’
उन्होंने हंसते हुए कहा कि ऐसा अनुशासित बच्चा आपको बहुत कम मिलेगा। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने युवा पार्टीजनों से कहा कि कि पदों के पीछे भागने के बजाय, पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा ‘‘मिलकर काम करने पर कामयाबी मिलती ही है। मेरा फर्ज बनता है कि नयी पीढ़ी को सही रास्ता दिखाऊं।’’
(पीटीआई से इनपुट)